ETV Bharat / city

दिल्ली के सीवर में मिली प्रवासियों की लाश, हत्या की आशंका - लोदी स्टेट इलाके के नाले से मिली लाश

दिल्ली के लोधी स्टेट इलाके में स्थित एक सीवर से दो प्रवासी मजदूरों की लाशे बरामद हुई हैं. बताया जा रहा है कि यह मजदूर पिछले कई दिनों से गायब चल रहे थे. पुलिस ने इनकी पहचान कर ली है. मामला शुरुआती जांच में हत्या का लग रहा है.

etv bharat
प्रवासियों की लाश
author img

By

Published : Mar 23, 2022, 10:41 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी के लोधी स्टेट इलाके से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. मामले में इलाके में स्थिति सीवर के अंदर से दो लाशे बरामद हुई हैं. क्राइम इन्वेस्टीगेशन टीम और फायर विभाग ने मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर इन लाशों की सीवर से निकाला है, साथ ही इन लाशों की पहचान भी कर ली गई है.

प्रवासियों की लाश

सूचना के मुताबिक नई दिल्ली के लोदी स्टेट इलाके में शाम तकरीबन 6:30 बजे स्थानीय लोगों ने फायर विभाग को सीवर में दो लोगों के गिरने की सूचना दी, जिसपर एक्शन लेते हुए दमकल की टीम घटनास्थल पर पहुंची, साथ ही दिल्ली पुलिस भी मौके पर मौजूद रही, जिसके बाद घटनास्थल को चारों तरफ से कोटर्न ऑफ कर दिया गया. दोनों विभागों ने सीवर का मौका मुआयना कर 10 बजे के करीब रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद सीवर से दोनों लाशों को बाहर निकाल लिया गया.

पढ़ेंः गाजियाबादः बदमाशाें ने दुकान में घुसकर छह लाख का गोल्ड और चार लाख कैश लूटे

नई दिल्ली डीसीपी गुगुलोथ अमृथा के अनुसार इंडिया इंटरनेशनल सेंटर के सामने मिले दोनों शवों की पहचान कर ली गई है. डीसीपी के मुताबिक पहला शव बिहार के अररिया निवासी 31 वर्षीय खुर्शीद की है, वहीं दूसरा शव 34 साल वर्षीय सज्जाद का है. फिलहाल पुलिस ने शुरुआती जांच में इसे हत्या का मामला बताया है. पुलिस के अनुसार ये दोनों मृत लोग पेशे से मजदूर थे, जो पिछले कई दिनों से गायब चल रहे थे. अभी पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है, साथ ही आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगाल रही है, ताकि इस सनसनीखेज वारदात की गुत्थी जल्द से जल्द सुलझाई जा सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: राजधानी के लोधी स्टेट इलाके से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. मामले में इलाके में स्थिति सीवर के अंदर से दो लाशे बरामद हुई हैं. क्राइम इन्वेस्टीगेशन टीम और फायर विभाग ने मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर इन लाशों की सीवर से निकाला है, साथ ही इन लाशों की पहचान भी कर ली गई है.

प्रवासियों की लाश

सूचना के मुताबिक नई दिल्ली के लोदी स्टेट इलाके में शाम तकरीबन 6:30 बजे स्थानीय लोगों ने फायर विभाग को सीवर में दो लोगों के गिरने की सूचना दी, जिसपर एक्शन लेते हुए दमकल की टीम घटनास्थल पर पहुंची, साथ ही दिल्ली पुलिस भी मौके पर मौजूद रही, जिसके बाद घटनास्थल को चारों तरफ से कोटर्न ऑफ कर दिया गया. दोनों विभागों ने सीवर का मौका मुआयना कर 10 बजे के करीब रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद सीवर से दोनों लाशों को बाहर निकाल लिया गया.

पढ़ेंः गाजियाबादः बदमाशाें ने दुकान में घुसकर छह लाख का गोल्ड और चार लाख कैश लूटे

नई दिल्ली डीसीपी गुगुलोथ अमृथा के अनुसार इंडिया इंटरनेशनल सेंटर के सामने मिले दोनों शवों की पहचान कर ली गई है. डीसीपी के मुताबिक पहला शव बिहार के अररिया निवासी 31 वर्षीय खुर्शीद की है, वहीं दूसरा शव 34 साल वर्षीय सज्जाद का है. फिलहाल पुलिस ने शुरुआती जांच में इसे हत्या का मामला बताया है. पुलिस के अनुसार ये दोनों मृत लोग पेशे से मजदूर थे, जो पिछले कई दिनों से गायब चल रहे थे. अभी पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है, साथ ही आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगाल रही है, ताकि इस सनसनीखेज वारदात की गुत्थी जल्द से जल्द सुलझाई जा सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.