ETV Bharat / city

शालीमार गार्डनः भवानी माता मंदिर में कश्मीरी पंडित के परिवारों ने की पूजा-अर्चना

ग़ाज़ियाबाद में करीब तीन दशक से रह रहे कश्मीरी पंडितों ने अपनी ईष्ट देवी की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की. इष्ट माता खीर भवानी का जन्म दिवस कश्मीर जाकर मनाने की बजाय कश्मीरी पंडित परिवारों ने यहीं मनाया.

ETV BHARAT
कश्मीरी पंडित परिवारों ने की पूजा-अर्चना
author img

By

Published : Jun 8, 2022, 10:39 PM IST

नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद : ग़ाज़ियाबाद में करीब तीन दशक से रह रहे कश्मीरी पंडितों ने अपनी ईष्ट देवी की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की. इष्ट माता खीर भवानी का जन्म दिवस कश्मीर जाकर मनाने की बजाय कश्मीरी पंडित परिवारों ने यहीं मनाया.

शालीमार गार्डेन स्थित खीर भवानी मंदिर में कश्मीरी पंडित समाज के लोग दूर-दूर से आए. यहां खीर भवानी माता की पूजा-अर्चना के साथ ही लोगों से मेल-मुलाकात भी की.

र भवानी माता मंदिर में कश्मीरी पंडित परिवारों ने की पूजा-अर्चना



कश्मीर में माता खीर भवानी मंदिर की बहुत मान्यता है. मंदिर से जुड़ी हुई कई यादें हैं. श्रीनगर से पूर्व दिशा में 14 किलो मीटर दूर गांदरबल जिले में खीर भवानी माता का मंदिर है. जहां पर हर साल ज्येष्ठ अष्टमी पर मेले का आयोजन होता है. दिल्ली और आसपास बसे कश्मीरी पंडित परिवारों ने कश्मीर जाकर पूजा करने की बजाय शालीमार गार्डेन स्थित मंदिर में पूजा की.

यह भी पढ़ें-स्वामी अमृतानंद बोले, गाय खाने वालों में और पूजने वालों में कभी सद्भावना नहीं हो सकती


कश्मीरी पंडित समाज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट राकेश कुमार रैना ने बताया कि खीर भवानी माता का जन्मदिन है. इस दिन को हम शालीमार गार्डेन के खीर भवानी मंदिर में मना रहे हैं. उन्होंने चिंता जताई कि कश्मीर के हालात आजकल फिर खराब हो रहे हैं. उन्होंने मांग की है कि हालात सुधारने के लिए कोई सॉलिड एक्शन लिया जाए.

नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद : ग़ाज़ियाबाद में करीब तीन दशक से रह रहे कश्मीरी पंडितों ने अपनी ईष्ट देवी की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की. इष्ट माता खीर भवानी का जन्म दिवस कश्मीर जाकर मनाने की बजाय कश्मीरी पंडित परिवारों ने यहीं मनाया.

शालीमार गार्डेन स्थित खीर भवानी मंदिर में कश्मीरी पंडित समाज के लोग दूर-दूर से आए. यहां खीर भवानी माता की पूजा-अर्चना के साथ ही लोगों से मेल-मुलाकात भी की.

र भवानी माता मंदिर में कश्मीरी पंडित परिवारों ने की पूजा-अर्चना



कश्मीर में माता खीर भवानी मंदिर की बहुत मान्यता है. मंदिर से जुड़ी हुई कई यादें हैं. श्रीनगर से पूर्व दिशा में 14 किलो मीटर दूर गांदरबल जिले में खीर भवानी माता का मंदिर है. जहां पर हर साल ज्येष्ठ अष्टमी पर मेले का आयोजन होता है. दिल्ली और आसपास बसे कश्मीरी पंडित परिवारों ने कश्मीर जाकर पूजा करने की बजाय शालीमार गार्डेन स्थित मंदिर में पूजा की.

यह भी पढ़ें-स्वामी अमृतानंद बोले, गाय खाने वालों में और पूजने वालों में कभी सद्भावना नहीं हो सकती


कश्मीरी पंडित समाज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट राकेश कुमार रैना ने बताया कि खीर भवानी माता का जन्मदिन है. इस दिन को हम शालीमार गार्डेन के खीर भवानी मंदिर में मना रहे हैं. उन्होंने चिंता जताई कि कश्मीर के हालात आजकल फिर खराब हो रहे हैं. उन्होंने मांग की है कि हालात सुधारने के लिए कोई सॉलिड एक्शन लिया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.