गाजियाबाद: जिले लेक कविनगर इलाके निवासी सरकारी कॉन्ट्रैक्टर पवन शर्मा की हत्या का खुलासा नहीं होने पर लोगों का गुस्सा दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है. कांग्रेसी नेताओं ने मामले को लेकर एसएसपी ऑफिस पर प्रदर्शन कर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है. 4 जनवरी को लापता हुए पवन की शव हापुड़ से बरामद हुआ था और परिवार ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
पूर्व मेयर प्रत्याशी की अगुवाई में प्रदर्शन
कांग्रेसी नेता बड़ी संख्या में एसएसपी ऑफिस पर पहुंचे और पवन शर्मा के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की. इस संबंध में ज्ञापन भी सौंपा गया. पूर्व मंत्री सतीश शर्मा और पूर्व मेयर प्रत्याशी डॉली शर्मा की अगुवाई में धरना प्रदर्शन किया गया. एसएसपी ने आश्वासन दिया है कि जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी. इसके लिए टीमें गठित की गई हैं. हापुड़ से लेकर गाजियाबाद तक टीमें अपना काम कर रही हैं.
इसे भी पढ़ें- IIT BHU में देश भर की संस्कृतियों का होगा मिलन, 17 जनवरी से शुरू होगी काशी यात्रा
पुलिस पर लापरवाही का आरोप
4 जनवरी से लापता हुए पवन की लाश हापुड़ में मिली थी और परिवार उनका अंतिम संस्कार तक नहीं कर पाया था, क्योंकि पुलिस ने लावारिस लाश बताकर हापुड़ में ही अंतिम संस्कार कर दिया था. ऐसे में परिवार ने गाजियाबाद के कविनगर पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया था. इसलिए लोगों का गुस्सा इस मामले में बढ़ता जा रहा है. कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि 3 दिन में अगर पुलिस केस को नहीं खोल पाती है, तो प्रदेश स्तर पर एक बड़ा धरना प्रदर्शन होगा