नई दिल्ली/गाजियाबाद: ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी पर धारा 144 के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज हुआ है. कल पिंकी चौधरी गाजियाबाद की डासना जेल पर पहुंचे थे और वहां पर जमकर हंगामा प्रदर्शन किया था. उनके साथ उनके दर्जनों कार्यकर्ता भी थे. आरोप है कि उन्होंने जेल की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों से भी बदसलूकी की.
ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाते हुए बताया था कि कैसे पिंकी चौधरी ने धारा 144 का उल्लंघन किया. धारा 144 के दौरान गाजियाबाद की डासना जेल पर दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ पिंकी चौधरी पहुंचे थे. खबर का संज्ञान पुलिस अधिकारियों ने लिया और तुरंत पिंकी पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें-अब स्कूलों में नहीं क्लबों में होंगी गांव की बेटियों की शादी, जानिए क्या है योजना?
पिंकी चौधरी ने विवाद यहीं खत्म नहीं किया था. उन्होंने बाद में एक विवादित बयान भी दिया जो लगातार वायरल भी हुआ. लिहाजा उन पर आगे की कार्रवाई भी अमल में लाई जा सकती है. पूर्व में भी पिंकी चौधरी पर जंतर मंतर में आपत्तिजनक नारेबाजी और कौशांबी में केजरीवाल के आवास पर तोड़फोड़ का आरोप लग चुका है. जानकारी के मुताबिक पिंकी चौधरी पर कई मुकदमे दर्ज हैं. इसी तरह की गतिविधियों की वजह से दर्ज हुए हैं.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप