गाजियाबाद: इलाके में बीजेपी नेता बीएस तोमर की हत्या कर दी गई. जिसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं का गुस्सा फूट पड़ा. कार्यकर्ताओं ने रात भर अस्पताल के बाहर हंगामा किया और पुलिस के खिलाफ भी नारेबाजी की गई.
गोली मारकर की गई हत्या
गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के डासना इलाके में बीती रात बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बीजेपी के डासना मंडल अध्यक्ष बीएस तोमर को स्कार्पियों में सवार बदमाशों ने उनके ही कार्यालय में गोली मार दी. जिस समय उनको गोली मारी गई वह अपने कार्यालय परिसर के बाहर ही खड़े हुए थे. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां पर उनकी मौत हो गई.
गुस्से में हैं कार्यकर्ता
बताया जा रहा है कि उनको कई गोलियां मारी गई थी. उनकी मौत के बाद बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं में काफी रोष है. कार्यकर्ताओं ने रात भर अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा प्रदर्शन किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की गई.
पुलिस के ऊपर लापरवाही आरोप लगाया गए हैं. घटनास्थल के पास में ही पुलिस चौकी है. इसके बावजूद भी बदमाश फरार हो गए.
बीएस तोमर काफी अच्छे व्यक्ति थे
रात भर हंगामे के बाद पुलिस बीजेपी कार्यकर्ताओं को समझाने बुझाने में लगी रही. कानून व्यवस्था पर बीजेपी कार्यकर्ता सवाल उठा रहे है. उनका कहना है कि बीएस तोमर काफी अच्छे व्यक्ति थे और उनकी किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी. उसके बावजूद इतने भीड़भाड़ वाले इलाके में उनके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. बीजेपी कार्यकर्ताओं की मांग है कि हत्या में लिप्त आरोपी और हत्या का मकसद जल्द सामने आना चाहिए.
आरोपियों को जल्द पकड़ने की मांग
घटना के बाद आईजी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने लापरवाह पुलिसकर्मियों को फटकार भी लगाई है. जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं.