फिरोजाबाद: योगी आदित्यनाथ सरकार की सख्ती के बाद फिरोजाबाद में कांवड़ यात्रा मार्ग में पड़ने वाली शराब की दुकानों को तिरपाल से ढक दिया गया है. इस जिले से होकर बड़ी तादाद में कांवड़िए गुजरते हैं और आगरा के बटेश्वर मंदिर पर जाकर गंगा जल चढ़ाते हैं. इस मार्ग पर शराब की जो भी दुकान हैं, उन सभी को प्रशासन के आदेश के बाद ढक दिया गया है.
बता दें कि पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी अधिकारियों को यह निर्देश दिए थे कि कावड़ यात्रा मार्ग में मीट और मदिरा की दुकानों को सावन मास के महीने में बंद करा दिया जाए. इसका असर फिरोजाबाद जनपद में साफ दिखाई दे रहा है. दरअसल, कासगंज के सोरों कस्बे से कावड़िए गंगाजल लेकर आते हैं.
कावड़िए जसराना तहसील से प्रवेश करते हैं और शिकोहाबाद होते हुए नसीरपुर मार्ग से बटेश्वर के लिए जाते हैं. जनपद में करीब 45 किलोमीटर लंबा मार्ग है, जिससे कांवड़िए निकलते हैं. इस मार्ग पर 20 से ज्याद शराब की दुकाने हैं. जिन्हें प्रशासन ने तिरपाल से ढकवा दिया है. कावड़ मार्ग पर प्रशासन पहले ही भारी वाहनों की एंट्री बंद कर चुका है. यह व्यवस्था पूरे श्रावण के महीने में लागू रहेगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप