फिरोजाबाद: जनपद के तीन युवकों द्वारा सेना की वर्दी में असलहों के साथ फेसबुक पर फोटो डालने के मामले में आरोपियों पर विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस जांच में पता चला कि एक युवक ने अपने डिप्टी एसपी पिता की वर्दी पहनकर फोटो शेयर की थी. वहीं, दूसरे ने अपने मामा के हथियारों के साथ फोटो फेसबुक पर अपलोड किए थे. जबकि, तीसरे ने दूसरे की आईडी से फोटो शेयर किए थे. रिटायर्ड आइपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर की पत्नी नूतन ठाकुर ने इसकी शिकायत एसएसपी से की थी. इस मामले को ईटीवी भारत ने भी प्रमुखता से दिखाया था.
रिटायर्ड आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी नूतन ठाकुर ने पुलिस अधिकारियों को पत्र लिखकर कहा था कि राहुल यादव, रिबेल यादव और कृष्णा यादव नाम के तीन युवक फेसबुक पर लगातार हथियारों का प्रदर्शन कर रहे हैं. यह हथियार अवैध होने की पूर्ण संभावना है. ये तीनों युवक आपस में मित्र भी बताये गए हैं. इनमे रिबेल यादव नामक युवक कई बार पुलिस की वर्दी में अपनी तस्वीरें डालता है. जबकि कृष्णा यादव नामक युवक आर्मी यूनिफार्म में अपनी तस्वीरें डालता है.
इस पर सीओ शिकोहाबाद ने साइबर सेल की जांच में पता चला कि अमन कुमार उर्फ रिबेल यादव के पिता वीरेंद्र यादव निवासी प्रोफेसर कॉलोनी, शिकोहाबाद आईटीबीपी में डिप्टी एसपी हैं और जम्मू में तैनात हैं. कृष्णा यादव जम्मू में आर्मी में तैनात हैं जिसकी आईडी पर सत्यभान पुत्र सुघर सिंह निवासी शाहपुर, शिकोहाबाद की फोटो अपलोड है. राहुल उर्फ मोहित यादव निवासी नगला हीरामन, सिरसागंज ने अपने मामा सुभाष चन्द्र यादव के हथियारों के साथ फोटो फेसबुक पर अपलोड किए हैं.
इन तथ्यों के आधार पर थाना शिकोहाबाद में अमन उर्फ रेबेल, मोहित यादव और सत्यभान के खिलाफ 28 जून 2022 को एफआईआर 25(9) आर्म्स एक्ट में दर्ज की गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप