फिरोजाबाद: मटसेना थाना क्षेत्र (firozabad matsena police station) के लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत (one people died in firozabad) हो गई और 9 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है.
लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर गुरुवार को एक कंटेनर अनियंत्रित होकर बस से टकरा (firozabad road accident) कर पलट गया. हादसे में कंटेनर चालक की मौत (one people died in firozabad) हो गई. वहीं, बस में सवार लोग घायल हो गए. यूपीडा के प्रथम सुरक्षा अधिकारी आगरा राधा मोहन द्विवेदी ने बताया कि कंटेनर संख्या यूपी 16 सी टी 1578 जो कि, ग्रेटर नोएडा से कुछ सामान लेकर लखनऊ की तरफ जा रहा था. जिसे इटावा जनपद के भरथना क्षेत्र निवासी राजीव कुमार चला रहे थे. मटसेना इलाके में एक्सप्रेस वे पर किलोमीटर संख्या 44 के पास कंटेनर चालक को नींद की झपकी आ गई. इससे कंटेनर अनियंत्रित हुआ और एक बस को जोरदार टक्कर मार दी.
पढ़ें- चंदौली में दारोगा की बाइक को वाहन ने मारी टक्कर, कॉन्स्टेबल का पैर टूटा
घटना की सूचना मिलते ही यूपीडा की टीम और थाना मटसेना पुलिस (firozabad matsena police station) मौके पर पहुंची. पुलिस ने कंटेनर और बस में फंसे लोगों को बाहर निकलवाया. सभी घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. वहां, कंटेनर चालक राजीव को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. हादसे में कंटेनर का क्लीनर, बस का चालक और कई सवारियों को गंभीर चोट आई हैं. वहीं, दो घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें आगरा रेफर कर दिया गया है. दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को एक्सप्रेस वे से हटवा कर यातायात को सुचारू कर दिया गया है.
पढ़ें- लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया 86 लाख रुपए से अधिक का सोना