फ़िरोज़ाबाद : यूपी के फ़िरोज़ाबाद जनपद में बालू का अवैध खनन खूब होता है. यह खनन का खेल बड़े ही शातिराना अंदाज में होता है. फ़िरोज़ाबाद खनन विभाग ने खनन करने वाले आरोपियों का पर्दाफाश कर कार्यवाई की है. उरई जनपद के कालपी से बालू लाकर आसपास के जनपदों में धड़ल्ले से बेचा जा रहा था. फिरोजाबाद में खनन विभाग ने ऐसे दो ट्रकों पर कार्यवाही की है जो एक ही नंबर पर सड़क पर दौड़ रहे थे. हालांकि कार्यवाही केवल ओवरलोडिंग के मामले में ही हुई है. बालू से लदे दो ट्रकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई खनन विभाग द्वारा की गई है.
दरअसल, जिला खनन अधिकारी राजीव राय को जानकारी मिली कि फिरोजाबाद जिले में बालू से लदे ट्रक गैर क़ानूनी तरीके से बाहर आते है. बालू की बिक्री करते हैं. इसी जानकारी के आधार पर खनन विभाग ने स्थानीय पुलिस और तहसील प्रशासन की टीम के साथ शिकोहाबाद इलाके में नेशनल हाइवे पर दो ट्रकों को पकड़ा. इसके बाद अफरा तफरी मच गयी.
यह भी पढ़े-कार लूट मामले में धरा गया कबाड़ी, 12 कटी हुई कारें बरामद
इन ट्रकों में मानक से ज्यादा बालू लदी थी. दूसरी चौकाने वाली यह थी कि दो ट्रकों पर सिर्फ UP 75 लिखा था. यानी आगे और पीछे कोई नंबर नही था. खनन अधिकारी द्वारा इन ट्रकों का चालान काट दिया गया है. इस संबंध में शिकोहाबाद के उप जिलाधिकारी शिव ध्यान पांडेय ने बताया कि जानकारी मिलते ही खनन अधिकारी पुलिस औऱ तहसील की टीम के साथ मौके पर पहुंचे. ट्रकों का ओवरलोडिंग में चालान काटा गया है. फ़िरोज़ाबाद में लंबे समय से यह गेम चल रहा है. उरई के कालपी से यह ट्रक बालू लेकर आते है. कानपुर और इटावा जनपद होते हुए फ़िरोज़ाबाद जनपद की सीमा में प्रवेश करते है. यह ट्रक बगैर नंबर वाले होते है. विभाग ने ऐसे ट्रकों पर कार्यवाही के आदेश जारी किए है.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरो के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप