फिरोजाबादः सरकार की सख्ती के बाद भी यूपी में महिला अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर योगी सरकार के तमाम दावों पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. ताजा मामला फिरोजाबाद का है. यहां दो युवकों पर स्कूल जाने वाली एक छात्रा को परेशान करने का आरोप लगा है. इन शोहदों ने छात्रा से न केवल छेड़छाड़ की बल्कि इस दौरान उसके फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए. घटना के बाद छात्रा के पिता की शिकायत पर पुलिस ने शुक्रवार को दोनों शोहदों पर केस दर्ज किया है.
जानकारी के अनुसार, घटना फरिहा थाना क्षेत्र की है. यहां 13 साल की एक किशोरी कस्बे के ही एक विद्यालय में पढ़ने जाती है. यहां गांव के दो शोहदे छात्रा को पिछले कई दिनों से रास्ता रोककर परेशान करते थे और उसके साथ छेड़छाड़ भी करते थे. पिता का यह भी आरोप है कि इन शोहदों ने रास्ते में छात्रा की फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी.
वायरल फोटो देखकर परिजनों को इस बात की जानकारी हुई. पीड़िता के पिता ने शुक्रवार को थाना फरिहा में शोहदों के खिलाफ छेड़छाड़ और आईटी एक्ट में एफआईआर दर्ज कराई है. थाना प्रभारी कृपाल सिंह का कहना है कि छात्रा के पिता की तहरीर पर दो युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में पेश हुआ मास्टरमाइंड, जानिए कैसे बच्चों के जीवन से करता था खिलवाड़