ETV Bharat / city

मीटर को बाईपास कर ग्रामीण कर रहे थे बिजली की चोरी, 45 पर एफआईआर दर्ज - OTS scheme of electricity department

फिरोजाबाद के एक गांव में ओटीएस स्कीम के लिए कैंप लगाने के दौरान 45 लोग मीटर को बाईपास कर चोरी कर रहे थे. सभी के खिलाफ बिजली चोरी की धाराओं में FIR दर्ज की गई है.

etv bharat
45 पर एफआईआर दर्ज
author img

By

Published : Jul 6, 2022, 4:45 PM IST

फिरोजाबाद: जिले में बुधवार को बिजली चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई. मक्खनपुर इलाके के एक गांव में बिजली विभाग की टीम जब ओटीएस स्कीम का लाभ ग्रामीणों के दिलाने के लिए कैम्प लगाने पहुंची, तो वहां 45 लोग ऐसे मिले जो मीटर को बाईपास कर बिजली चोरी कर रहे थे. इन सभी के खिलाफ बिजली चोरी की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है. अभियान के दौरान कई बड़े बकायदारों के ट्रांसफार्मर भी उतारे गए हैं. साथ ही 100 से ज्यादा उपभोक्ताओं के विद्युत संयोजनों को अस्थायी रूप से विच्छेदित किया गया है.

बता दें कि बिजली बिल के बकायेदारों के लिए यूपी सरकार प्रदेश भर में ओटीएस स्कीम चला रही है. इस स्कीम के तहत जो भी उपभोक्ता बिजली का बिल जमा करना चाहते है. उसे सरकार ब्याज में शत प्रतिशत की छूट दे रही है. इस योजना की जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे और विभाग ज्यादा से ज्यादा बकाया राशि की वसूली कर सके. इसके लिए विभाग ग्रामीण इलाकों में जगह-जगह जाकर कैम्प भी लगा रहा है. बाबजूद इसके ग्रामीण इस स्कीम में रुचि नहीं दिखा रहे हैं. ज्यादातर गांवों से विभागीय अफसरों को खाली हाथ ही लौटना पड़ रहा है. बुधवार को भी विभाग ने मक्खनपुर थाना क्षेत्र के गांव नगला बलुआ में शिविर लगाया, लेकिन कोई भी उपभोक्ता बिल जमा करने के लिए नहीं आया.

यह भी पढ़ें:बिजली चोरों ने खोजा चोरी का अनोखा तरीका, अधिकारियों के भी उड़े होश

इसके बाद अभियान चलाकर विभाग ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की. अवर अभियंता विपिन सिंह ने बताया कि गांव में उपभोक्ताओं के 150 कनेक्शनों को अस्थायी रूप से विच्छेदित किया गया है. गांव में 45 लोग ऐसे थे जो मीटर को बाईपास कर बिजली चोरी कर रहे थे. इन सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गई है. विपिन कुमार ने बताया कि पांच लाख से अधिक के बकाये पर सात उपभोक्ताओं के पांच ट्रांसफार्मरों को उतारकर जब्त किया गया है. उन्होंने बताया कि इस तरह का अभियान आगे भी जारी रहेगा. जो लोग बिल जमा नहीं करेंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

फिरोजाबाद: जिले में बुधवार को बिजली चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई. मक्खनपुर इलाके के एक गांव में बिजली विभाग की टीम जब ओटीएस स्कीम का लाभ ग्रामीणों के दिलाने के लिए कैम्प लगाने पहुंची, तो वहां 45 लोग ऐसे मिले जो मीटर को बाईपास कर बिजली चोरी कर रहे थे. इन सभी के खिलाफ बिजली चोरी की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है. अभियान के दौरान कई बड़े बकायदारों के ट्रांसफार्मर भी उतारे गए हैं. साथ ही 100 से ज्यादा उपभोक्ताओं के विद्युत संयोजनों को अस्थायी रूप से विच्छेदित किया गया है.

बता दें कि बिजली बिल के बकायेदारों के लिए यूपी सरकार प्रदेश भर में ओटीएस स्कीम चला रही है. इस स्कीम के तहत जो भी उपभोक्ता बिजली का बिल जमा करना चाहते है. उसे सरकार ब्याज में शत प्रतिशत की छूट दे रही है. इस योजना की जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे और विभाग ज्यादा से ज्यादा बकाया राशि की वसूली कर सके. इसके लिए विभाग ग्रामीण इलाकों में जगह-जगह जाकर कैम्प भी लगा रहा है. बाबजूद इसके ग्रामीण इस स्कीम में रुचि नहीं दिखा रहे हैं. ज्यादातर गांवों से विभागीय अफसरों को खाली हाथ ही लौटना पड़ रहा है. बुधवार को भी विभाग ने मक्खनपुर थाना क्षेत्र के गांव नगला बलुआ में शिविर लगाया, लेकिन कोई भी उपभोक्ता बिल जमा करने के लिए नहीं आया.

यह भी पढ़ें:बिजली चोरों ने खोजा चोरी का अनोखा तरीका, अधिकारियों के भी उड़े होश

इसके बाद अभियान चलाकर विभाग ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की. अवर अभियंता विपिन सिंह ने बताया कि गांव में उपभोक्ताओं के 150 कनेक्शनों को अस्थायी रूप से विच्छेदित किया गया है. गांव में 45 लोग ऐसे थे जो मीटर को बाईपास कर बिजली चोरी कर रहे थे. इन सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गई है. विपिन कुमार ने बताया कि पांच लाख से अधिक के बकाये पर सात उपभोक्ताओं के पांच ट्रांसफार्मरों को उतारकर जब्त किया गया है. उन्होंने बताया कि इस तरह का अभियान आगे भी जारी रहेगा. जो लोग बिल जमा नहीं करेंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.