फिरोजाबाद: जनपद में एक नवविवाहित युवक की हुई संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (death under suspicious circumstances) के मामले में नया मोड़ आ गया है. मृतक की पत्नी ने पति की मौत को खुदकुशी बताया था. वहीं दूसरी ओर मृतक के पिता ने सोमवार की रात अपनी पुत्रवधू के खिलाफ हत्या (fir lodged against wife) का केस दर्ज कराया है.
रामगढ़ थाना क्षेत्र के मोहल्ला सरजीवन नगर निवासी 22 वर्षीय देवेंद्र कुमार की रविवार की रात में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. मृतक का शव जमीन पर पड़ा था, जबकि फांसी का फंदा पंखे ले लटका था. मृतक के पिता के मुताबिक, देवेंद्र के सिर पर चोट के भी निशान थे. देवेंद्र की शादी चार माह पहले ही रिचा नामक महिला से हुई थी. इधर देवेंद्र की मौत के बाद उसकी पत्नी रिचा के शोर मचाने पर परिजन जाग गए. जब कमरे के अंदर जमीन पर उसका शव देखा तो परिजन हैरत में पड़ गए. परिवार में कोहराम मच गया.
रिचा ने परिजनों को बताया कि देवेंद्र ने खुदकुशी कर ली है. इस पर देवेंद्र के पिता को कुछ गड़बड़ लगा और उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. मृतक के पिता अर्जुन सिंह ने बताया कि देवेंद्र पत्नी रिचा के साथ कमरे में सो रहा था. रात करीब तीन बजे रिचा के चीखने की आवाज सुनकर वह छत से नीचे आए और कमरा खुलवाया. कमरे के अंदर देवेंद्र का शव जमीन पर पड़ा था. उसके सिर और माथे पर चोट लगी थी. चार महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी. दो महीने से पत्नी मायके में ही थी. कुछ दिन पहले ही ससुराल आई है.
इस मामले में सोमवार की रात मृतक के पिता अर्जुन सिंह की तहरीर पर रिचा के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज करायी गयी है. थानाध्यक्ष रामगढ़ हरर्वेंद्र मिश्रा का कहना है कि अर्जुन सिंह की तहरीर पर रिचा के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है