फिरोजाबाद: रसूलपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने आरोपी बदरुल रहमान की अचल संपत्ति को कुर्क कर लिया है. कुर्क किए गए मकान की कीमत 87 लाख 64 हजार रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि आरोपी बदरुल रहमान पर 31 से ज्यादा केस दर्ज हैं. इतना ही नहीं बदरुल के दो बेटों पर भी कई मामले दर्ज हैं.
रसूलपुर थाना पुलिस ने बताया कि मोहम्मद गंज थाना दक्षिण निवासी गैंग लीडर बदरुल रहमान पर कई मामले दर्ज हैं. बदरुल रहमान पर फिरोजाबाद जनपद के थाना दक्षिण, रसूलपुर, मटसेना के अलावा मेरठ जनपद के थाना लाल कुर्ती में 31 केस दर्ज हैं. इतना ही नहीं आरोपी बदरुल के बेटों शहरोज पर सात और शाहजेव पर चार केस दर्ज हैं.
योगी सरकार की सख्ती के बाद जनपद की रसूलपुर थाना पुलिस ने जिलाधिकारी के आदेश पर एसडीएम सदर और सीओ की मौजूदगी में बदरुल रहमान का मकान कुर्क कर लिया है, जिसकी कीमत 87 लाख 64 हजार 965 रुपये बताई जा रही है. कुर्की की जानकारी पुलिस ने स्थानीय लोगों को दे दिया है. इस मकान की खरीद फरोख्त पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. बता दें, कि आरोपी बदरुल पर लूट, डकैती और रंगदारी मांगने के कई संगीन मामले दर्ज हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप