बुलंदशहर : जिले के सिकन्द्राबाद कोतवाली नगर क्षेत्र में लोकसभा चुनाव को लेकर एक अज्ञात युवक से फल बेचने वाले दुकानदार की कहासुनी हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि अज्ञात युवक ने उसी की दुकान से लोहे का बाट उठा कर उस पर हमला बोल दिया और वहां से भाग गया.
ये लोग सिकन्द्राबाद नगर क्षेत्र में अंगूर का ठेला लगाए हुए थे. पीड़ितों ने बताया कि शराबी युवक से इनकी चुनावों पर चर्चा हो रही थी, लेकिन तभी अचानक शराबी को कोई बात बुरी लग गयी और उसने फल विक्रेता पर दो किलो के बट्टे से सिर पर वार कर दिया. हमला करने के बाद वह एक ट्रक में लटक कर भाग गया. फल विक्रेता के आसपास के साथियों को ये मामला मालूम हुआ. तो उसे पहले सिकन्द्राबाद कोतवाली ले गए और वहां से फिर प्राथमिक उपचार के लिए हॉस्पिटल ले गए.
घायल व्यक्तियों का कहना है कि जिस युवक से इनकी बहस हो रही थी वह शराब के नशे में धुत था और वह उनसे किसी पार्टी विशेष को वोट देने के लिए बोल रहा था. और जब इन लोगों ने वोट देने से मना किया तो उसने फल विक्रेता पर हमला बोल दिया. इस बारे में पुलिस ने घायल युवकों के बताने के बाद संज्ञान लिया है और पीड़ितों का उपचार किया जा रहा है.
पुलिस का कहना है कि ये जानने का प्रयास किया जा रहा है कि इस मामले में वास्तविकता क्या है. वहीं कई सवाल भी खड़े नजर आते हैं, आखिर जब वहां कई फल विक्रेता थे तो एक शराबी को सिर फोड़ने के बाद भी क्यों नहीं पकड़ पाए.और चलते हुए ट्रक पर शराबी कैसे चढ़कर फरार हो सकता है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.