ETV Bharat / city

बुलंदशहर: चुनावी चर्चा को लेकर हुई कहासुनी पर फोड़ दिया सिर - यूपी न्यूज

बुलंदशहर में लोकसभा चुनावों को लेकर कुछ लोगों में आपसी कहासुनी हो गई. मामला इतना बढ़ गया कि नौबत हाथापाई तक पहुंच गई, जिसमें एक सिरफिरे व्यक्ति ने हमला करके एक व्यक्ति को घायल कर दिया और वहां से भाग गया.

चुनावी चर्चा को लेकर हुई कहासुनी.
author img

By

Published : Mar 30, 2019, 2:49 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर : जिले के सिकन्द्राबाद कोतवाली नगर क्षेत्र में लोकसभा चुनाव को लेकर एक अज्ञात युवक से फल बेचने वाले दुकानदार की कहासुनी हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि अज्ञात युवक ने उसी की दुकान से लोहे का बाट उठा कर उस पर हमला बोल दिया और वहां से भाग गया.

चुनावी चर्चा को लेकर हुई कहासुनी.

ये लोग सिकन्द्राबाद नगर क्षेत्र में अंगूर का ठेला लगाए हुए थे. पीड़ितों ने बताया कि शराबी युवक से इनकी चुनावों पर चर्चा हो रही थी, लेकिन तभी अचानक शराबी को कोई बात बुरी लग गयी और उसने फल विक्रेता पर दो किलो के बट्टे से सिर पर वार कर दिया. हमला करने के बाद वह एक ट्रक में लटक कर भाग गया. फल विक्रेता के आसपास के साथियों को ये मामला मालूम हुआ. तो उसे पहले सिकन्द्राबाद कोतवाली ले गए और वहां से फिर प्राथमिक उपचार के लिए हॉस्पिटल ले गए.

घायल व्यक्तियों का कहना है कि जिस युवक से इनकी बहस हो रही थी वह शराब के नशे में धुत था और वह उनसे किसी पार्टी विशेष को वोट देने के लिए बोल रहा था. और जब इन लोगों ने वोट देने से मना किया तो उसने फल विक्रेता पर हमला बोल दिया. इस बारे में पुलिस ने घायल युवकों के बताने के बाद संज्ञान लिया है और पीड़ितों का उपचार किया जा रहा है.

पुलिस का कहना है कि ये जानने का प्रयास किया जा रहा है कि इस मामले में वास्तविकता क्या है. वहीं कई सवाल भी खड़े नजर आते हैं, आखिर जब वहां कई फल विक्रेता थे तो एक शराबी को सिर फोड़ने के बाद भी क्यों नहीं पकड़ पाए.और चलते हुए ट्रक पर शराबी कैसे चढ़कर फरार हो सकता है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

बुलंदशहर : जिले के सिकन्द्राबाद कोतवाली नगर क्षेत्र में लोकसभा चुनाव को लेकर एक अज्ञात युवक से फल बेचने वाले दुकानदार की कहासुनी हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि अज्ञात युवक ने उसी की दुकान से लोहे का बाट उठा कर उस पर हमला बोल दिया और वहां से भाग गया.

चुनावी चर्चा को लेकर हुई कहासुनी.

ये लोग सिकन्द्राबाद नगर क्षेत्र में अंगूर का ठेला लगाए हुए थे. पीड़ितों ने बताया कि शराबी युवक से इनकी चुनावों पर चर्चा हो रही थी, लेकिन तभी अचानक शराबी को कोई बात बुरी लग गयी और उसने फल विक्रेता पर दो किलो के बट्टे से सिर पर वार कर दिया. हमला करने के बाद वह एक ट्रक में लटक कर भाग गया. फल विक्रेता के आसपास के साथियों को ये मामला मालूम हुआ. तो उसे पहले सिकन्द्राबाद कोतवाली ले गए और वहां से फिर प्राथमिक उपचार के लिए हॉस्पिटल ले गए.

घायल व्यक्तियों का कहना है कि जिस युवक से इनकी बहस हो रही थी वह शराब के नशे में धुत था और वह उनसे किसी पार्टी विशेष को वोट देने के लिए बोल रहा था. और जब इन लोगों ने वोट देने से मना किया तो उसने फल विक्रेता पर हमला बोल दिया. इस बारे में पुलिस ने घायल युवकों के बताने के बाद संज्ञान लिया है और पीड़ितों का उपचार किया जा रहा है.

पुलिस का कहना है कि ये जानने का प्रयास किया जा रहा है कि इस मामले में वास्तविकता क्या है. वहीं कई सवाल भी खड़े नजर आते हैं, आखिर जब वहां कई फल विक्रेता थे तो एक शराबी को सिर फोड़ने के बाद भी क्यों नहीं पकड़ पाए.और चलते हुए ट्रक पर शराबी कैसे चढ़कर फरार हो सकता है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

Intro:चुनावी सीजन में लोग अपने अपने पसंदीदा उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों के नाम पर अब लड़ते झगड़ते भी देखे जा रहे हैं,लोकसभा चुनावों को लेकर कुछ लोगों में आपसी कहासुनी हो गई और बात इतनी बढ़ गई कि नौबत हाथापाई तक पहुंच गई ,जिसमें एक सिरफिरे व्यक्ति ने हमला करके फल विक्रेता को घायल कर दिया,और वहां से खिसक गया ।रिपोर्ट देखिये।

कृपया सम्बन्धित खबर के विसुअल्स और बाइट एफटीपी पर प्रेषित हैं

khoonkharaba30-03-19




Body:एक अज्ञात सिरफिरे युवक ने फल बेचने वाले दुकानदार को उसी की दुकान से लोहे का बाट उठा कर उस पर हमला बोल दिया,और वहां से फरार हो गया ये कहना है,ये मामला है बुलन्दशहर जनपद के सिकन्द्राबाद कोतवाली नगर क्षेत्र का । हालांकि इसमें सच्चाई क्या है यह जानने का प्रयास अभी पुलिस कर रही है,अगर पीड़ितों की बात पर गौर की जाए तो ये लोग सिकन्द्राबाद नगर क्षेत्र में अंगूर का ठेला लगाए हुए थे,और इनकी माने तो किसी शराबी युवक से इनकी चुनावों पर चर्चा हो रही थी ,लेकिन तभी अचानक शराबी को कोई बात बुरी लग गयी और उसने फल विक्रेता पर दो किलो के बट्टे से सिर पर वार कर दिया ,इतना ही नहीं जब फल विक्रेता के आसपास के साथियों को ये मामला मालूम।हुआ तो उसे पहले सिकन्द्राबाद कोतवाली ले गए और वहां से फिर प्राथमिक उपचार के लिए हॉस्पिटल ,अगर घायल व्यक्तियों की माने तो इनका कहना है कि जिस युवक से इनकी बहस हो रही थी व्व शराब के नशे में धुत था और उनसे किसी पार्टी विशेष को वोट देने के लिए बोल रहा था ,और जब इन लोगों ने वोट देने से मना किया तो उसने फल विक्रेता पर।हमला कर दिया उसी के ठेले पर रखे हुए फल तोलने के लिए इश्तेमाल होने वाले बट्टे से,पीड़ित की माने तो उसका कहना है कि आरोपी युवक सिर पर वार करके एक ट्रक में लटक कर फरार हो गया,एक फल विक्रेता को ज्यादा चोट आई है जबकि दूसरे फल विक्रेता का कहना है कि उसे भी मामूली चोट आई है ।लेकिन यह जो पूरी कहानी सुनाई है खुद उन्होंने जिन लोगों के सिर में चोट लगी है,
हालांकि इस बारे में अब पुलिस ने घायल युवकों के बताने के बाद संज्ञान लिया है और पीड़ितों का उपचार किया जा रहा है।
बाइट..अजय,घायल व्यक्ति,फल विक्रेता।
बाइट...विक्रम सिंह,सीओ सिकन्द्राबाद।


Conclusion:फिलहाल पुलिस का कहना है कि ये जानने का प्रयास किया जा रहा है कि इस मामले में वास्तविकता भी यही है या फिर बिना वजह ही तूल दिया जा रहा है।तो वहीं कई सवाल भी खड़े नजर आते हैं, आखिर जब वह कई फल विक्रेता थे तो एक शराबी को सिर फोड़ने के बाद भी क्यों नहीं पकड़ पाए। और चलते हुए ट्रक पर शराबी कैसे चढ़कर फरार हो सकता है।फिलहाल हालांकि ये जांच का विषय है।

श्रीपाल तेवतिया,
bulandshahr
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.