बुलंदशहर: जिले के साठा इलाके में जलती हुई होली में एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर गया. इससे स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. लोगों ने आनन-फानन में उस युवक को बचाने का प्रयास किया. स्थानीय लोगों के चलते युवक की जान बचाई गई, लेकिन तब तक युवक के कपड़े जल चुके थे. वहीं युवक को बचाने के बाद बाइक को आग से बाहर निकालने की कोशिश की गई, लेकिन बाइक पूरी तरह जल चुकी थी. पूछताछ के बाद बाइक सवार के परिजनों से सम्पर्क किया गया. आग की लपटें इतनी तेज थी कि चंद मिनटों में बाइक धूं धूं कर जल गई.
मामला बुलंदशहर के साठा नगर मोहल्ले का है जहां स्थानीय लोगों के द्वारा होलिका दहन किया जा रहा था. अचानक से एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर होलिका दहन में घुस गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक नशे में था जिसकी वजह से वह बाइक पर नियंत्रण नहीं कर सका और होलिका में जा गिरा. फिलहाल आग में झुलसे युवक को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा गया.