ETV Bharat / city

विकास दुबे के एनकाउंटर से शहीद पुलिसकर्मियों को मिली श्रद्धांजलि: सिपाही अजय कश्यप - उत्तर प्रदेश खबर

यूपी के बुलंदशहर जिले के रहने वाले सिपाही अजय कश्यप ने गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर पर खुशी जताई है. अजय कश्यप ने कहा कि अब जाकर कानपुर मुठभेड़ में शहीद पुलिसकर्मियों को सच्ची श्रद्धांजलि मिली है. दरअसल कानपुर मुठभेड़ में अजय कश्यप भी घायल हो गए थे.

सिपाही अजय कश्यप.
सिपाही अजय कश्यप.
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 3:32 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: कानपुर मुठभेड़ के मुख्य आरोपी विकास दुबे का यूपी एसटीएफ ने शुक्रवार सुबह एनकाउंटर कर दिया. ठीक एक हफ्ते पहले दो जुलाई की रात हुई मुठभेड़ में 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे, जबकि कई अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. इनमें से ही एक बुलंदशहर के सिपाही अजय कश्यप भी थे, जिन्हें मुठभेड़ के दौरान 2 गोलियां लगी थीं.

विकास दुबे के एनकाउंटर की खुशी जताते सिपाही अजय कश्यप.

शुक्रवार को विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद सिपाही अजय कश्यप ने खुशी जाहिर की है. अजय ने कहा कि आज कानपुर मुठभेड़ में शहीद पुलिसकर्मियों को सच्ची श्रद्धांजलि मिली है. साथ ही उन्होंने पूरे मामले में पुलिस की कार्यशैली पर भी संतोष जताया है.

सिपाही अजय कश्यप ने कहा कि गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद पुलिस का हर जवान सुकून महसूस कर रहा है. विकास के एनकाउंटर से आम नागरिक का पुलिस पर विश्वास बढ़ गया है. वहीं अजय कश्यप ने अपराधियों को चेतावनी देते कहा कि अगर फिर किसी अपराधी ने ऐसा दुस्साहस करने की कोशिश की तो उसका भी अंजाम विकास दुबे जैसा होगा.

कानपुर एनकाउंटर के बाद से फरार चल रहे मुख्य आरोपी विकास दुबे को गुरुवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार किया गया था. विकास को यूपी एसटीएफ उज्जैन से यूपी ला रही थी. इस दौरान रास्ते में एसटीएफ की गाड़ी पलट गई और विकास पुलिस की पिस्तौल लेकर भागने लगा. पुलिस ने गैंगस्टर विकास को सरेंडर करने की अपील की, लेकिन इस दौरान विकास पुलिस पर फायरिंग करने लगा. वहीं पुलिस की जवाबी फायरिंग में 3 गोलियां लगने से विकास घायल हो गया. आनन-फानन में यूपी एसटीएफ ने विकास को इलाज के लिए हैलेट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें- बुलंदशहर: मुठभेड़ में घायल पुलिसकर्मी ने की विकास दुबे को फांसी देने की मांग

बुलंदशहर: कानपुर मुठभेड़ के मुख्य आरोपी विकास दुबे का यूपी एसटीएफ ने शुक्रवार सुबह एनकाउंटर कर दिया. ठीक एक हफ्ते पहले दो जुलाई की रात हुई मुठभेड़ में 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे, जबकि कई अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. इनमें से ही एक बुलंदशहर के सिपाही अजय कश्यप भी थे, जिन्हें मुठभेड़ के दौरान 2 गोलियां लगी थीं.

विकास दुबे के एनकाउंटर की खुशी जताते सिपाही अजय कश्यप.

शुक्रवार को विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद सिपाही अजय कश्यप ने खुशी जाहिर की है. अजय ने कहा कि आज कानपुर मुठभेड़ में शहीद पुलिसकर्मियों को सच्ची श्रद्धांजलि मिली है. साथ ही उन्होंने पूरे मामले में पुलिस की कार्यशैली पर भी संतोष जताया है.

सिपाही अजय कश्यप ने कहा कि गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद पुलिस का हर जवान सुकून महसूस कर रहा है. विकास के एनकाउंटर से आम नागरिक का पुलिस पर विश्वास बढ़ गया है. वहीं अजय कश्यप ने अपराधियों को चेतावनी देते कहा कि अगर फिर किसी अपराधी ने ऐसा दुस्साहस करने की कोशिश की तो उसका भी अंजाम विकास दुबे जैसा होगा.

कानपुर एनकाउंटर के बाद से फरार चल रहे मुख्य आरोपी विकास दुबे को गुरुवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार किया गया था. विकास को यूपी एसटीएफ उज्जैन से यूपी ला रही थी. इस दौरान रास्ते में एसटीएफ की गाड़ी पलट गई और विकास पुलिस की पिस्तौल लेकर भागने लगा. पुलिस ने गैंगस्टर विकास को सरेंडर करने की अपील की, लेकिन इस दौरान विकास पुलिस पर फायरिंग करने लगा. वहीं पुलिस की जवाबी फायरिंग में 3 गोलियां लगने से विकास घायल हो गया. आनन-फानन में यूपी एसटीएफ ने विकास को इलाज के लिए हैलेट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें- बुलंदशहर: मुठभेड़ में घायल पुलिसकर्मी ने की विकास दुबे को फांसी देने की मांग

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.