बुलंदशहर: जिले के गुलावठी थाना क्षेत्र में शनिवार को दहेज की मांग को लेकर एक झोलाछाप डॉक्टर के पति ने उसकी सर्जिकल ब्लेड से हत्या कर दी. झोलाछाप डॉक्टर पूनम ने मरने से पहले वीडियो में यह बयान दिया है कि उसके पति ने उस पर प्रहार किया था. हत्या के आरोप में पुलिस ने आरोपी नीरज को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरु कर दी है.
मृतका पूनम ने बराल गांव में चिकित्सा कार्य के लिए एक किराए पर एक प्रतिष्ठान खोल रखा था. पूनम ने 5 वर्ष पहले नीरज के साथ कोर्ट मैरिज की थी. यह पूनम की दूसरी शादी थी. पूनम हापुड़ के एक नर्सिंग होम में कार्य करती थी. नर्सिंग होम के बाहर नीरज का मेडिकल स्टोर था. शादी होने के बाद से ही पूनम और नीरज में अक्सर विवाद होते रहता था, जिसके बाद पूनम बुलंदशहर में आकर रहने लगी थी. पूनम प्रतिदिन चिकित्सा का कार्य करने के लिए बराल गांव में अपनी क्लीनिक पर जाती थी.
इसे भी पढ़ेंः गन्ने के खेत में मिला लापता युवती का शव, मामले में झोलाछाप डॉक्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोप है की पति ने कई बार दहेज के कारण पूनम की पिटाई भी की थी. एक बार फायरिंग कर हमला भी किया था, लेकिन दोनों बार पूनम बाल-बाल बच गयी. पूनम के परिजनों का कहना है पूनम का पति नीरज दहेज के लिए पूनम को आए दिन परेशान करता था. घटना के दिन नीरज, पूनम के पास क्लिनिक पर पहुंचा और उस पर सर्जिकल ब्लेड से हमला कर दिया.
पूनम ने शोर मचाया तो नीरज ने कई ब्लेड से उसके गले पर प्रहार कर दिया. बाद में वह भाग खड़ा हुआ. आस-पास के लोग आए और पूनम से सारी घटना के बारे में पूछताछ की तो पूनम ने मरने से पहले जो बयान दिया वह रिकार्ड भी कर लिया. बयान देने के बाद पूनम की मौत हो गयी. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी नीरज को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरु कर दी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप