बरेली. भोजीपुरा सिद्धिविनायक इंजीनियरिंग कॉलेज के पास रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात संदूक पड़ा मिला. लोगों को लगा कि कही संदूक में घातर सामग्री न हो. गेटमैन प्रमोद कुमार ने आरपीएफ इंटेलिजेंस को सूचना दी.
भोजीपुरा विधानसभा क्षेत्र (Bhojipura Assembly Constituency) के सिद्धिविनायक इंजीनियरिंग कॉलेज (Siddhivinayak Engineering College) के पास रेलवे क्रॉसिंग गेट नंबर-232 के समीप रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात संदूक पड़ा मिला. संदूक के पास भीड़ एकत्रित होती देख रेलवे गेटमैन प्रमोद कुमार सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने तुरंत आरपीएफ इंटेलिजेंस को सूचना दी.
आरपीएफ इंटेलिजेंस (RPF Intelligence) राजवीर सिंह ने जीआरपी भोजीपुरा को तत्काल बुलाया. मौके पर पहुंचे एसआई उमेश कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल जगत जितेंद्र , कॉन्स्टेबल वीरेश कुमार ने पहुंचकर संदूक का ताला तोड़ खोल कर देखा तो उसमें कुछ नई साड़ियां, साबुन, क्रीम, पाउडर, तेल आदि रोजमर्रा का सामान मिला.
संदूक को जीआरपी कब्जे में लेकर पुलिस चौकी ले गई. तब क्षेत्रीय लोगों की सांस में सांस आई. लोगों को आशंका थी कि त्योहारों के मद्देनजर खुराफाती माहौल बिगाड़ने के लिए घातक पदार्थ छुपाकर फेंक सकते हैं.
यह भी पढ़ें:फिल्मी तरीके से बदमाशों ने की लूटपाट, फिर कर दी यह गलती
पुलिस के अनुसार चलती ट्रेन से किसी सवारी का यह संदूक गिर गया होगा. उसको पता भी नहीं चला.आरपीएफ इंटेलिजेंस राजवीर सिंह व जीआरपी पुलिस एसआई उमेश कुमार ने बताया कि अज्ञात संदूक की सभी जगह सूचना दे दी गई है. अगर किसी का होगा तो वह अपने सामान की पहचान बताकर ले जा सकता है. पुलिस अज्ञात संदूक को लेकर रवाना हो गई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप