ETV Bharat / city

मां के साथ दवा लेने जा रहे थे भाई-बहन, सड़क दुर्घटना में तीनों की मौत - कोतवाली देवरनिया

बरेली में एक ही परिवार के तीन लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गयी. ये लोग दवा लेने के लिए मोटर साइकिल से जा रहे थे. बीच रास्ते में बाइक एक ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गयी. इसमें तीनों की मौत हो गयी.

three member of family died in barielly road accident
three member of family died in barielly road accident
author img

By

Published : Aug 7, 2021, 5:18 AM IST

बरेली: बरेली-नैनीताल फोरलेन पर थाना देवरनिया के पास बाइक एक टैक्टर-ट्राली में घुस गयी. इस टक्कर में बाइक सवार दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गयी. तीनों एक ही परिवार के थे. पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में ले लिया. बाइक पर सवार तीनों लोग दवा लेने के लिए जा रहे थे.

ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज कसेंगे पेंच

शुक्रवार को कोतवाली देवरनिया क्षेत्र के अन्तर्गत बरेली-नैनीताल फोरलेन पर किसान सहकारी चीनी मिल सेमीखेड़ा के पास बहेड़ी की तरफ से सीमेंट के बोरे और सरिया लेकर एक टैक्टर-ट्राली सेमीखेड़ा जा रही थी. पीछे से एक बाइक ने ट्रैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी. बाइक पर एक महिला, उसकी बेटी और बेटा सवार था. इस सड़क दुर्घटना में बाइक सवार मां, बेटा और बेटी तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये.

किसी ने इस हादसे की सूचना देवरनिया पुलिस को दी. पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने तीनों घायलों को राममूर्ति अस्पताल भेजा. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. वहीं हादसे के बाद मौके का फायदा उठाकर टैक्टर-ट्राली चालक फरार हो गया.

ये भी पढ़ें- खालिस्तान समर्थक पन्नू ने CM योगी को दी धमकी, कहा 15 अगस्त को नहीं फहराने देंगे तिरंगा

मृतकों की पहचान शीशगढ थाना के गांव बंजरिया निवासी पीतमराम की पत्नी चन्द्रमुखी (50 वर्ष), पुत्र प्रताव (18 वर्ष), पुत्री संगीता (15 वर्ष) के रूप में हुई है. यह संगीता की दवा लेने भोजीपुरा जा रहे थे. परिवार के तीन लोगों की एक साथ मौत होने के कारण गांव में सन्नाटा पसर गया. पीतमराम के बड़े बेटे हरीओम ने बताया कि वो चार भाई बहन थे. पिता मजदूरी करते हैं. वो और प्रताव खेती करते थे. पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को थाने में खड़ा करा लिया. पुलिस ट्रैक्टर ट्रॉली चालक की तलाश कर रही है.

बरेली: बरेली-नैनीताल फोरलेन पर थाना देवरनिया के पास बाइक एक टैक्टर-ट्राली में घुस गयी. इस टक्कर में बाइक सवार दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गयी. तीनों एक ही परिवार के थे. पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में ले लिया. बाइक पर सवार तीनों लोग दवा लेने के लिए जा रहे थे.

ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज कसेंगे पेंच

शुक्रवार को कोतवाली देवरनिया क्षेत्र के अन्तर्गत बरेली-नैनीताल फोरलेन पर किसान सहकारी चीनी मिल सेमीखेड़ा के पास बहेड़ी की तरफ से सीमेंट के बोरे और सरिया लेकर एक टैक्टर-ट्राली सेमीखेड़ा जा रही थी. पीछे से एक बाइक ने ट्रैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी. बाइक पर एक महिला, उसकी बेटी और बेटा सवार था. इस सड़क दुर्घटना में बाइक सवार मां, बेटा और बेटी तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये.

किसी ने इस हादसे की सूचना देवरनिया पुलिस को दी. पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने तीनों घायलों को राममूर्ति अस्पताल भेजा. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. वहीं हादसे के बाद मौके का फायदा उठाकर टैक्टर-ट्राली चालक फरार हो गया.

ये भी पढ़ें- खालिस्तान समर्थक पन्नू ने CM योगी को दी धमकी, कहा 15 अगस्त को नहीं फहराने देंगे तिरंगा

मृतकों की पहचान शीशगढ थाना के गांव बंजरिया निवासी पीतमराम की पत्नी चन्द्रमुखी (50 वर्ष), पुत्र प्रताव (18 वर्ष), पुत्री संगीता (15 वर्ष) के रूप में हुई है. यह संगीता की दवा लेने भोजीपुरा जा रहे थे. परिवार के तीन लोगों की एक साथ मौत होने के कारण गांव में सन्नाटा पसर गया. पीतमराम के बड़े बेटे हरीओम ने बताया कि वो चार भाई बहन थे. पिता मजदूरी करते हैं. वो और प्रताव खेती करते थे. पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को थाने में खड़ा करा लिया. पुलिस ट्रैक्टर ट्रॉली चालक की तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.