बरेली: जिले में महिला सिपाही को रक्षा बंधन के दिन भाई को राखी बांधना महंगा पड़ गया. चोरों ने इस महिला सिपाही के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. ये वारदात तब हुई, जब महिला सिपाही भाई को राखी बांधने अपने मायके गई हुई थी. उत्तर प्रदेश के बरेली में अभिसूचना विभाग में तैनात महिला सिपाही प्रीति राठौर बरेली में प्रेम नगर थाना क्षेत्र के कोहड़ापीर पुलिस चौकी परिसर में बने सरकारी आवास में रहती है.
बताया जा रहा है कि रविवार को रक्षाबंधन के मौके पर प्रीति राठौर अपने भाई को राखी बांधने के लिए गयी थी. मायके जाते समय उसने घर में दरवाजे पर ताला भी लगाया था लेकिन चोर जैसे उसके जाने का इंतजार ही कर रहे थे. भाई को राखी बांधकर महिला सिपाही प्रीति राठौर जब घर वापस आई तो उसको घर के ताले टूटे मिले. चोर उसके जेवरात और नकदी लेकर जा चुके थे.
ये भी पढ़ें- सपा ने लिखा- 'भाजपा हटाओ, औलाद बचाओ' तो बीजेपी ने दिया ये जवाब
महिला सिपाही प्रीति राठोर का सरकारी आवास हाड़ा पीर पुलिस चौकी परिसर में बना है. यहां रविवार को दिनदहाड़े चोरों ने घर के ताले तोड़ दिए और उसका कीमती सामान ले उड़े. सिपाही प्रीति राठौर ने बताया किसके घर से चोरों ने 8 हजार रुपये नकद, दो सोने की अंगूठी, एक सोने का कड़ा और पायजेब जैसे कीमती चुरा लिये.
ये भी पढ़ें- कल्याण सिंह का आखिरी सफर LIVE: अमित शाह ने 'बाबू जी' को नम आंखों से दी श्रद्धांजलि
प्रेम नगर थाने की पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी. फिलहाल पुलिस के हाथ अभी खाली है. सबसे बड़ा सवाल ये है कि अगर चोर पुलिस चौकी के अंदर बने सरकारी आवास में दिनदहाड़े चोरी कर सकते हैं तो शहर की सुरक्षा व्यवस्था का अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है. एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जांच कर रही है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.