बरेली: जिले में बेटे की हत्या का बदला लेने के लिए योजना बना रहे एक पिता को नवाबगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही दो सुपारी किलर को भी पकड़ा है. पुलिस ने आरोपियों के पास से दो अवैध तमंचे और चार कारतूस बरामद किए हैं.
जानकारी के मुताबिक, 2018 में क्योलड़िया थाना छेत्र के गांव डांडिया नजमूलनिशा में प्रेम प्रसंग में विजयपाल की हत्या की गई थी. रमेश चंद्र ने अपने भाई व साथियों के साथ मिलकर हत्या की थी. इसी बात को लेकर विजयपाल के पिता श्रीपाल निवासी नवाबगंज मोहल्ला भट्ट पहलवान ने दो बदमाशों को रमेश चंद्र की हत्या के लिए 1 लाख 50 हजार रुपये की सुपारी दी थी. पुलिस को मामले की जानकारी मिली. आलाधिकारियों ने मामले के खुलासे के लिए आदेश दिए. नबाबगंज पुलिस 16 जून को वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी. मुखबिर ने पुलिस को हत्या की योजना बना रहे लोगों की सूचना दी.
पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए श्रीपाल के साथ सुपारी किलर भंवरपाल थाना हाफिजगंज निवासी, रामपाल उर्फ नन्हे निवासी हाफिजगंज को गिरफ्तार कर लिया. जब पुलिस ने मामले की नए सिरे से पूछताछ शुरू की, तब पता चला कि विजयपाल का पिता अपने बेटे की हत्या का बदला लेना चाहता था, इसलिए उसने 1 लाख 50 हजार की फिरौती दी थी. श्रीपाल ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसने हत्या के लिए भंवरपाल, रामपाल को 82 हजार रुपये एडवांस में दिए थे.
नवाबगंज थाना प्रभारी धनंजय सिंह ने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह पूरा मामला एक हत्याकांड से जुड़ा हुआ था. मामले में पूछताछ की जा रही है. उचित कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें- Ram Mandir Scam: कांग्रेस का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन जारी, पुलिस ने कांग्रेसियों को भेजा इको गार्डन