ETV Bharat / city

बरेली: पराली जलाने पर छात्र ने किया ट्वीट, इंस्पेक्टर ने सुनाई खरी-खोटी - bareilly today news

यूपी के बरेली में एलएलबी के छात्र को ट्विटर पर पराली जलाने को लेकर शिकायत करना भारी पड़ गया. दरअसल यहां इंस्पेक्टर ने इसी बात को लेकर छात्र को जमकर खरी-खोटी सुनाई.

इंस्पेक्टर ने छात्र को सुनाई खरी खोटी
author img

By

Published : Nov 10, 2019, 9:55 PM IST

बरेली: जिले की शीशगढ़ थाना पुलिस की दबंगई का मामला सामने आया है. दरअसल यहां एक एलएलबी के छात्र ने ट्विटर पर पराली जलाने को लेकर आलाधिकारियों से शिकायत कर दी. इसके बाद इंस्पेक्टर ने छात्र को जमकर खरी-खोटी सुनाई. इतना ही नहीं उसे गैंगस्टर और रासुका में फंसाने की धमकी भी दे डाली. इंस्पेक्टर की इस बदसलूकी का ये ऑडियो जमकर वायरल हो रहा है.

इंस्पेक्टर ने छात्र को सुनाई खरी-खोटी

पराली जलाने की शिकायत करना छात्र को पड़ा भारी

  • मामला शीशगढ़ थाना क्षेत्र का है.
  • एक गांव में पराली जलाई जा रही थी.
  • घरों में धुंआ आने के कारण ग्रामीणों को सांस लेने में मुश्किल हो रही थी.
  • एलएलबी के विकलांग छात्र ने ट्वीट कर इसकी शिकायत आलाधिकारियों से की.
  • इंस्पेक्टर शीशगढ़ ने छात्र को फोन पर गैंगस्टर लगाने के साथ ही उसे 10 साल जेल में बंद करने की धमकी दी.
  • छात्र ने जब कहा कि मैं विकलांग हूं तो कहने लगे कि आप चौकी आ जाओ, वरना विकलांगपन ठीक कर दूंगा.

यह भी पढ़ें: यहां लगता है भूतों का मेला, 3 दिनों तक चलता है तंत्र-मंत्र!

मुझे इंस्पेक्टर शीशगढ़ ने खरी-खोटी सुनाई है. गैंगस्टर लगाकर 10 साल जेल में बंद करने की धमकी भी दी है.
पीड़ित छात्र

बरेली: जिले की शीशगढ़ थाना पुलिस की दबंगई का मामला सामने आया है. दरअसल यहां एक एलएलबी के छात्र ने ट्विटर पर पराली जलाने को लेकर आलाधिकारियों से शिकायत कर दी. इसके बाद इंस्पेक्टर ने छात्र को जमकर खरी-खोटी सुनाई. इतना ही नहीं उसे गैंगस्टर और रासुका में फंसाने की धमकी भी दे डाली. इंस्पेक्टर की इस बदसलूकी का ये ऑडियो जमकर वायरल हो रहा है.

इंस्पेक्टर ने छात्र को सुनाई खरी-खोटी

पराली जलाने की शिकायत करना छात्र को पड़ा भारी

  • मामला शीशगढ़ थाना क्षेत्र का है.
  • एक गांव में पराली जलाई जा रही थी.
  • घरों में धुंआ आने के कारण ग्रामीणों को सांस लेने में मुश्किल हो रही थी.
  • एलएलबी के विकलांग छात्र ने ट्वीट कर इसकी शिकायत आलाधिकारियों से की.
  • इंस्पेक्टर शीशगढ़ ने छात्र को फोन पर गैंगस्टर लगाने के साथ ही उसे 10 साल जेल में बंद करने की धमकी दी.
  • छात्र ने जब कहा कि मैं विकलांग हूं तो कहने लगे कि आप चौकी आ जाओ, वरना विकलांगपन ठीक कर दूंगा.

यह भी पढ़ें: यहां लगता है भूतों का मेला, 3 दिनों तक चलता है तंत्र-मंत्र!

मुझे इंस्पेक्टर शीशगढ़ ने खरी-खोटी सुनाई है. गैंगस्टर लगाकर 10 साल जेल में बंद करने की धमकी भी दी है.
पीड़ित छात्र

Intro:
बरेली के थाना शीशगढ़ पुलिस की दवंगई आई सामने आडियो हुआ वायरल झूटे मुकदमे में फसाने की दी धमकी नही थम रही है बरेली पुलिस की गुन्डागर्दी।

दरअसल मामला शीशगढ़ थाने के एक गांव का हैं जहाँ पराली जलाई जा रही थी ।गांव के घरों में धुँआ आने के कारण ग्रामीणों को सांस लेना मुश्किल हो रहा था। तभी एक L L B के विकलांग छात्र ने जब ट्वीट करके उसकी शिकायत आला अधिकारियों से की तो चौकी प्रभारी और थानाध्यक्ष उसे फ़ोन पर गैंग स्टर लगा कर 10 साल जेल में बन्द करने की धकमी देने लगे छात्र ने जब कहा मैं विकलांग हुँ तो कहने लगें आप चौकी आ जाओ वरना विकलांग पन ठीक कर दूंगा शिकायत करता से बात करने का ये तरीका हैं शीशगढ़ के थानाध्यक्ष और चौकी प्रभारी का छात्र बार बार ये कहता रहा के मैं आज के बाद किसी बात की शिकायत नहीं करूंगा मुझे माफ़ करदो
छात्र डरा व सहमा हुआ हैं

वाइट। पीड़ित छात्रBody:बरेली ट्विटर पर पराली जलाने की शिकायत करना युवक को पड़ा भारी, एलएलबी छात्र को इंस्पेक्टर शीशगढ़ ने सुनाई खरी खोटी, गैगस्टर और रासुका में फंसाने की दी धमकी, इंस्पेक्टर का धमकी भरा ऑडियो हुआ वायरल, शीशगढ़ थाना क्षेत्र के टांडा छंगा का मामला. Conclusion:रिपोर्ट। आदर्श दिवाकर


मोबाइल। 9837150786
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.