बरेली: जिले के भारतीय पशु चिकित्सा अनुसन्धान में किसान मेला का आयोजन किया गया. इस आयोजन में किसान सम्मान योजना का शुभारम्भ हुआ. साथ ही किसानों को कृषि उत्पादन में मिलने वाले लाभ के बारे में बताया गया. किसानों को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये टीवी पर देश में किसानों को मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी गयी.
इस बीच किसानों ने आने वाले समय में मिलने वाले मुनाफे के बारे में जाना. कार्यक्रम में उपस्थित सभी किसानों को मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने मोदी जी के मन की बात के बारे में सम्बोधित किया. किसानों को मिलने वाले लाभ के बारे मे संतोष कुमार ने बताया कि हमारी सरकार ऐतिहासिक कार्य कर रही है और हम किसानों को पूरा सहयोग दे रहे हैं जिससे अच्छा उत्पादन हो सकेगा. उन्होंनें यह भी बताया कि अगर किसान ज्यादा उत्पादन करतें हैं तो हमारी सरकार उचित दाम में उत्पाद खरीदेगी.
किसानों ने भी कृषि में मिलने वाले लाभ के बारे जाना और मोदी जी के विचार वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये सुने.जिस प्रकार सरकार काम कर रही है और किसानों की सहायता कर रही है वास्तव में आने वाले समय में निश्चित रूप से किसान को लाभ भी मिलेगा और किसान अच्छे ढंग से काम भी करेंगें.