ETV Bharat / city

बरेली के बाजार में बना 'झुमका तिराहा' - jhumka tiraha became center of attraction

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले का नई पहचान देने के लिए झुमका तिराहा का निर्माण कराया गया है. यह झुमका लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने के साथ-साथ शहर को नया नाम देगा.

etv bharat
शहर में बनाया गया झुमका तिराहा.
author img

By

Published : Dec 25, 2019, 9:57 AM IST

बरेली: बरेली शहर सिर्फ सुरमे और बांस के लिए ही नहीं बल्कि झुमके के लिए भी बहुत मशहूर है. 'झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में' गाने से बरेली को एक अलग पहचान मिली है. बरेली विकास प्राधिकरण ने इस पहचान को अधिक मजबूती देने का काम किया है.

जानकारी देतीं बरेली विकास प्राधिकरण सचिव दिव्या मित्तल.

सन 1966 में आई 'मेरा साया' फिल्म का ये गीत 'झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में' गाने से बरेली शहर पूरे हिंदुस्तान में मशहूर हो गया. आज तक लोगों की यही जिज्ञासा रही कि बरेली शहर में झुमका कहां गिरा था. बरेली विकास प्राधिकरण ने देश वासियों की इस जिज्ञासा को ध्यान में रखते हुए शहर में एक झुमका तिराहा बनाया है.

झुमका तिराहा बना आकर्षण का केंद्र
झुमका तिराहा शहर के सीबीगंज इलाके परसाखेड़ा जीरो प्वाइंट पर बनाया गया है, जिसमें एक बड़ा सा झुमका लगाकर ये दर्शाया है कि झुमका यहीं गिरा था. बरेली की ओर आने-जाने वालों के लिए यह झुमका तिराहा आकर्षण का केंद्र बन गया है और लोग इसे देखकर आकर्षित हो रहे हैं. झुमका तिराहा बरेली शहर को एक नया नाम झुमका सिटी देगा.

इसे भी पढ़ें- मेरठ: राहुल और प्रियंका गांधी को प्रशासन ने शहर पहुंचने से पहले लौटाया

बरेली विकास प्राधिकरण की इस पहल से बरेली को एक नया नाम और नया आयाम मिलेगा, जो आने वाले वक्त में बरेली के लिए बहुत लाभदायक सिद्ध होगा. बरेली विकास प्राधिकरण की सिर्फ एक ही झुमका लगाने की योजना है. भविष्य में अगर इस योजना को सफल देखा जाएगा तो शहर में और भी झुमके लगाने की योजना बनाई जाएगी.

बरेली: बरेली शहर सिर्फ सुरमे और बांस के लिए ही नहीं बल्कि झुमके के लिए भी बहुत मशहूर है. 'झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में' गाने से बरेली को एक अलग पहचान मिली है. बरेली विकास प्राधिकरण ने इस पहचान को अधिक मजबूती देने का काम किया है.

जानकारी देतीं बरेली विकास प्राधिकरण सचिव दिव्या मित्तल.

सन 1966 में आई 'मेरा साया' फिल्म का ये गीत 'झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में' गाने से बरेली शहर पूरे हिंदुस्तान में मशहूर हो गया. आज तक लोगों की यही जिज्ञासा रही कि बरेली शहर में झुमका कहां गिरा था. बरेली विकास प्राधिकरण ने देश वासियों की इस जिज्ञासा को ध्यान में रखते हुए शहर में एक झुमका तिराहा बनाया है.

झुमका तिराहा बना आकर्षण का केंद्र
झुमका तिराहा शहर के सीबीगंज इलाके परसाखेड़ा जीरो प्वाइंट पर बनाया गया है, जिसमें एक बड़ा सा झुमका लगाकर ये दर्शाया है कि झुमका यहीं गिरा था. बरेली की ओर आने-जाने वालों के लिए यह झुमका तिराहा आकर्षण का केंद्र बन गया है और लोग इसे देखकर आकर्षित हो रहे हैं. झुमका तिराहा बरेली शहर को एक नया नाम झुमका सिटी देगा.

इसे भी पढ़ें- मेरठ: राहुल और प्रियंका गांधी को प्रशासन ने शहर पहुंचने से पहले लौटाया

बरेली विकास प्राधिकरण की इस पहल से बरेली को एक नया नाम और नया आयाम मिलेगा, जो आने वाले वक्त में बरेली के लिए बहुत लाभदायक सिद्ध होगा. बरेली विकास प्राधिकरण की सिर्फ एक ही झुमका लगाने की योजना है. भविष्य में अगर इस योजना को सफल देखा जाएगा तो शहर में और भी झुमके लगाने की योजना बनाई जाएगी.

Intro:एंकर:- सन 1966 में आई मेरा साया फ़िल्म का ये गीत झुमका गिरा रे बरेली के बाज़ार में गाने से बरेली शहर पूरे हिंदुस्तान में मशहूर हो गया और आजतक लोगों की यही जिज्ञासा रही के बरेली शहर में झुमका कहाँ गिरा था बरेली विकास प्राधिकरण ने देश वासियों की इस जिज्ञासा को ध्यान में रखते हुए शहर में एक झुमका तिराहा बनाया है जिसमे एक बड़ा सा झुमका लगाकर ये दर्शाया है की झुमका यहीं गिरा था और बरेली की ओर आने जाने वालों के लिए ये झुमका जो बरेली विकास प्रधिकरण की एक अनूठी पहल है आकर्षण का केंद्र बन गया है लोग इसे देखकर बहुत आकर्षित और मोहित हो रहे है। 





Body:Vo:- आपको बता दें कि बरेली शहर सिर्फ सुरमे और बांस के लिए ही नहीं बल्कि झुमके के लिए भी बहुत मशहूर है क्योंकि ,झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में गाने से बरेली को एक अलग पहचान दी है और इस पहचान को और मजबूती देने का काम बरेली विकास प्राधिकरण ने किया है। सीबीगंज के परसाखेड़ा तिराहे पर एक बड़ा सा झुमका लगाकर दिल्ली लखनऊ से आने जाने वाले लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता नज़र आएगा और बरेली को एक नया नाम देगा झुमका सिटी। 


Vo2:- बरेली विकास प्राधिकरण की इस पहल से बरेली को एक नया नाम और नया आयाम मिलेगा जो आने वाले वक़्त में बरेली के लिए बहुत लाभदायक सिद्ध होगा फिलहाल बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा सिर्फ एक ही झुमका लगाने की योजना है भविष्य में अगर इस योजना को सफल देखा जाएगा तो शहर में और भी झुमके लगाने की योजना बनाई जाएगी।

बाईट:- दिव्य मित्तल बरेली विकास प्राधिकर सचिव




Conclusion:Fvo:-  बरेली विकास प्रधिकरण ने शहर को झुमका लगा कर एक नया आयाम देने की जो पहल की है वो वाकई में सफल सिद्ध होगी या नहीं ये तो देखने वाली बात होगी।

रंजीत शर्मा

ईटीवी भारत

9536666643

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.