बरेली: बरेली शहर सिर्फ सुरमे और बांस के लिए ही नहीं बल्कि झुमके के लिए भी बहुत मशहूर है. 'झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में' गाने से बरेली को एक अलग पहचान मिली है. बरेली विकास प्राधिकरण ने इस पहचान को अधिक मजबूती देने का काम किया है.
सन 1966 में आई 'मेरा साया' फिल्म का ये गीत 'झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में' गाने से बरेली शहर पूरे हिंदुस्तान में मशहूर हो गया. आज तक लोगों की यही जिज्ञासा रही कि बरेली शहर में झुमका कहां गिरा था. बरेली विकास प्राधिकरण ने देश वासियों की इस जिज्ञासा को ध्यान में रखते हुए शहर में एक झुमका तिराहा बनाया है.
झुमका तिराहा बना आकर्षण का केंद्र
झुमका तिराहा शहर के सीबीगंज इलाके परसाखेड़ा जीरो प्वाइंट पर बनाया गया है, जिसमें एक बड़ा सा झुमका लगाकर ये दर्शाया है कि झुमका यहीं गिरा था. बरेली की ओर आने-जाने वालों के लिए यह झुमका तिराहा आकर्षण का केंद्र बन गया है और लोग इसे देखकर आकर्षित हो रहे हैं. झुमका तिराहा बरेली शहर को एक नया नाम झुमका सिटी देगा.
इसे भी पढ़ें- मेरठ: राहुल और प्रियंका गांधी को प्रशासन ने शहर पहुंचने से पहले लौटाया
बरेली विकास प्राधिकरण की इस पहल से बरेली को एक नया नाम और नया आयाम मिलेगा, जो आने वाले वक्त में बरेली के लिए बहुत लाभदायक सिद्ध होगा. बरेली विकास प्राधिकरण की सिर्फ एक ही झुमका लगाने की योजना है. भविष्य में अगर इस योजना को सफल देखा जाएगा तो शहर में और भी झुमके लगाने की योजना बनाई जाएगी.