ETV Bharat / city

6 से 15 जून तक चलेगी हज यात्रा, हज हाउस में हज यात्रियों का रखा जाएगा पूरा ध्यान - उत्तर प्रदेश हज 2022

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि हज यात्रा 06 जून से शुरू होकर 15 जून 2022 तक जारी रहेगी. प्रदेश से कुल 7528 यात्री हज पर जायेंगे, उत्तर प्रदेश हज-2022 के लिए लखनऊ उड़ान स्थल से जाने वाले यात्रियों के लिए हज हाउस में सभी आवश्यक व्यवस्थायें की गई है. हज हाउस में प्रवास के दौरान हज यात्रियों का पूरा ध्यान रखा जायेगा.

etv bharat
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह
author img

By

Published : Jun 4, 2022, 10:02 PM IST

बरेली: अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि हज यात्रा 06 जून से शुरू होकर 15 जून 2022 तक जारी रहेगी. प्रदेश से कुल 7528 यात्री हज पर जायेंगे, उत्तर प्रदेश हज-2022 के लिए लखनऊ उड़ान स्थल से जाने वाले यात्रियों के लिए हज हाउस में सभी आवश्यक व्यवस्थायें की गई है. हज हाउस में प्रवास के दौरान हज यात्रियों का पूरा ध्यान रखा जायेगा.

उत्तर प्रदेश के पशुधन, दुग्ध विकास विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने बताया है कि हज-2022 के लिए लखनऊ उड़ान स्थल से जाने वाले यात्रियों के लिए सभी आवश्यक प्रबन्धकीय व्यवस्थायें मौलाना अली मियां मेमोरियल हज हाउस, सरोजनीनगर, लखनऊ में पूरी कर ली गई है. हज यात्रा 6 जून से आरम्भ होकर 15 जून 2022 तक जारी रहेगी. एक उड़ान में 377 यात्री लखनऊ से मदीना के लिये प्रस्थान करेंगे. इस वर्ष हज यात्रियों को सऊदी एयरलाइन्स की उड़ान से भेजने की व्यवस्था है. कुल 7528 यात्री हज पर जायेंगे. लखनऊ उड़ान स्थल से मध्यांचल व पूर्वाचल के लगभग 4523 व दिल्ली उडान स्थल से 3005 यात्री प्रस्थान करेंगे. पश्चिमी उ.प्र. के यात्रियों को दिल्ली उड़ान स्थल से भेजा जायेगा.

हज मंत्री धर्मपाल सिंह ने बताया कि प्रदेश के हज यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो. इसके लिए राज्य सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किए गए हैं. उन्होंने कहा कि हज हाउस में उनकी समस्याओं का तत्काल निराकरण किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं. हज हाउस में यात्रियों को भवन के कमरों में कारपेट, गद्दे तकिये चादर आदि की व्यवस्था करायी गयी है. गर्मी का मौसम होने के दृष्टिगत सभी कार्यालयों एवं यात्रियों के लिए ठहरने के स्थलों को वातानुकूलित कराया गया है. भवन में यात्रियों को जल-पान आदि की सुविधा उपलब्ध कराये जाने के लिए कैंटीन की व्यवस्था की गयी है. स्वच्छ एवं शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराये जाने हेतु भवन में आर.ओ. व मिनरल वाटर कूलर लगाने की व्यवस्था भी की गयी है.

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने बताया कि यात्रियों को हज हाउस से एयरपोर्ट ले जाने के लिए लो-फ्लोर एसी बसें लगायी गयी हैं. उनके सामान एयरपोर्ट पहुंचाने के लिए मिनी ट्रक की व्यवस्था की गयी है. यात्रियों को स्वास्थ्य सम्बन्धी चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कैम्पस में एक 12 बेड का अस्पताल स्थापित किया गया है.

यह भी पढ़ें-शिक्षिका के पति ने मासूम छात्रा के साथ किया रेप, गिरफ्तार

हज यात्रियों को अपनी निर्धारित उड़ान तिथि से 60 घण्टे पूर्व उड़ान स्थल हज हाउस, सरोजनीनगर, लखनऊ पर रिपोर्ट करना होगा. जहां उनका Rt & PCr TEST होगा. REPORT NEGATIVE होने पर ही उन्हें आगे यात्रा की अनुमति दी जायेगी. यात्रियों का RT & PCR TEST हज हाउस पर निःशुल्क किया जा रहा है. यात्रियों को मेनेन्जाइटिस व सीजनल इंफ्लूजा के टीकाकरण की भी व्यवस्था जिला स्तर पर मुख्य चिकित्साधिकारी के माध्यम से व्यवस्था करायी गयी है. जिन यात्रियों का टीकाकरण छूट गया है उन्हें टीकाकरण उपलब्ध कराये जाने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी की देख-रेख में एक वैक्सीनेशन सेंटर स्थापित कराया गया है.

हज हाउस पर यात्रियों की प्रबन्धकीय अंतर्गत हज कमेटी ऑफ इण्डिया, मुम्बई व राज्य हज समिति के कैम्प कार्यालय खोल दिये गये हैं. यात्रियों के सामान आदि की बुकिंग के लिए सऊदी एयरलाइन्स के काउंटर तैयार कराये गये हैं जहां से यात्रियों के सामान की चेकिंग आदि से सम्बन्धित कार्य कराया जायेगा. बॉम्बे मर्केन्टिइल बैंक द्वारा प्रत्येक हज यात्री को 2100 सऊदी रियाल दिए जायेंगें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बरेली: अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि हज यात्रा 06 जून से शुरू होकर 15 जून 2022 तक जारी रहेगी. प्रदेश से कुल 7528 यात्री हज पर जायेंगे, उत्तर प्रदेश हज-2022 के लिए लखनऊ उड़ान स्थल से जाने वाले यात्रियों के लिए हज हाउस में सभी आवश्यक व्यवस्थायें की गई है. हज हाउस में प्रवास के दौरान हज यात्रियों का पूरा ध्यान रखा जायेगा.

उत्तर प्रदेश के पशुधन, दुग्ध विकास विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने बताया है कि हज-2022 के लिए लखनऊ उड़ान स्थल से जाने वाले यात्रियों के लिए सभी आवश्यक प्रबन्धकीय व्यवस्थायें मौलाना अली मियां मेमोरियल हज हाउस, सरोजनीनगर, लखनऊ में पूरी कर ली गई है. हज यात्रा 6 जून से आरम्भ होकर 15 जून 2022 तक जारी रहेगी. एक उड़ान में 377 यात्री लखनऊ से मदीना के लिये प्रस्थान करेंगे. इस वर्ष हज यात्रियों को सऊदी एयरलाइन्स की उड़ान से भेजने की व्यवस्था है. कुल 7528 यात्री हज पर जायेंगे. लखनऊ उड़ान स्थल से मध्यांचल व पूर्वाचल के लगभग 4523 व दिल्ली उडान स्थल से 3005 यात्री प्रस्थान करेंगे. पश्चिमी उ.प्र. के यात्रियों को दिल्ली उड़ान स्थल से भेजा जायेगा.

हज मंत्री धर्मपाल सिंह ने बताया कि प्रदेश के हज यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो. इसके लिए राज्य सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किए गए हैं. उन्होंने कहा कि हज हाउस में उनकी समस्याओं का तत्काल निराकरण किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं. हज हाउस में यात्रियों को भवन के कमरों में कारपेट, गद्दे तकिये चादर आदि की व्यवस्था करायी गयी है. गर्मी का मौसम होने के दृष्टिगत सभी कार्यालयों एवं यात्रियों के लिए ठहरने के स्थलों को वातानुकूलित कराया गया है. भवन में यात्रियों को जल-पान आदि की सुविधा उपलब्ध कराये जाने के लिए कैंटीन की व्यवस्था की गयी है. स्वच्छ एवं शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराये जाने हेतु भवन में आर.ओ. व मिनरल वाटर कूलर लगाने की व्यवस्था भी की गयी है.

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने बताया कि यात्रियों को हज हाउस से एयरपोर्ट ले जाने के लिए लो-फ्लोर एसी बसें लगायी गयी हैं. उनके सामान एयरपोर्ट पहुंचाने के लिए मिनी ट्रक की व्यवस्था की गयी है. यात्रियों को स्वास्थ्य सम्बन्धी चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कैम्पस में एक 12 बेड का अस्पताल स्थापित किया गया है.

यह भी पढ़ें-शिक्षिका के पति ने मासूम छात्रा के साथ किया रेप, गिरफ्तार

हज यात्रियों को अपनी निर्धारित उड़ान तिथि से 60 घण्टे पूर्व उड़ान स्थल हज हाउस, सरोजनीनगर, लखनऊ पर रिपोर्ट करना होगा. जहां उनका Rt & PCr TEST होगा. REPORT NEGATIVE होने पर ही उन्हें आगे यात्रा की अनुमति दी जायेगी. यात्रियों का RT & PCR TEST हज हाउस पर निःशुल्क किया जा रहा है. यात्रियों को मेनेन्जाइटिस व सीजनल इंफ्लूजा के टीकाकरण की भी व्यवस्था जिला स्तर पर मुख्य चिकित्साधिकारी के माध्यम से व्यवस्था करायी गयी है. जिन यात्रियों का टीकाकरण छूट गया है उन्हें टीकाकरण उपलब्ध कराये जाने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी की देख-रेख में एक वैक्सीनेशन सेंटर स्थापित कराया गया है.

हज हाउस पर यात्रियों की प्रबन्धकीय अंतर्गत हज कमेटी ऑफ इण्डिया, मुम्बई व राज्य हज समिति के कैम्प कार्यालय खोल दिये गये हैं. यात्रियों के सामान आदि की बुकिंग के लिए सऊदी एयरलाइन्स के काउंटर तैयार कराये गये हैं जहां से यात्रियों के सामान की चेकिंग आदि से सम्बन्धित कार्य कराया जायेगा. बॉम्बे मर्केन्टिइल बैंक द्वारा प्रत्येक हज यात्री को 2100 सऊदी रियाल दिए जायेंगें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.