बरेली : जिले के प्रेमनगर इलाके के राजेंद्र नगर में स्थित एसएसडी प्लाजा में बुधवार दोपहर भीषण आग लग गई. प्लाजा की पहली मंजिल में आग लगने से पूरे मार्केट में भगदड़ मच गई और मार्केट में मौजूद लोग सुरक्षित स्थान पर चले गए.
एसएसडी प्लाजा में लगी आग, दमकल की गाड़ी मौके पर
- बेसमेंट के दुकानदार भी अपनी-अपनी दुकान बंद कर गए.
- आग लगने की सूचना दमकल को दी गई, लेकिन करीब आधे घंटे बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची.
- दमकल की टीम आग बुझाने का प्रयास कर रही है.
- साथ ही बिल्डिंग में फंसे लोगों को निकाला जा रहा है.
- आग से कितना नुकसान हुआ है और किन कारणों से आग लगी अभी इसका पता नहीं चल पाया है.
- आग लगने की घटना करीब 1 बजे के आसपास की बताई जा रही है.
- आग की वजह से बिल्डिंग के शीशे टूट कर सड़क पर गिर रहे थे.
- आग की तेज उठती लपटों और धुएं की भारी गुब्बार से पूरे एरिया में दहशत फैली हुई थी.
- गनीमत यह रही कि आज से कोई हताहत नहीं हुआ.
बिल्डिंग के मालिक सुनील खत्री ने बताया कि बिल्डिंग के अंदर ब्लूबेरी नाम का रेस्टोरेंट है और ऊपर के फ्लोर में एक ऑफिस चलता था. आग ब्लूबेरी रेस्टोरेंट्स से होते हुए बिल्डिंग में फैल गई.
बिल्डिंग के अंदर जैसे ही आग की लपटें उठीं, आसपास के लोग बिल्डिंग के लोगों को बचाने के लिए दौड़ पड़े. बिल्डिंग के अंदर मौजूदा लोगों में चीख-पुकार मच गई. हमने अपनी बिल्डिंग से पानी मुहैया कराकर आग पर काबू पाने की कोशिश की.
- गुरमीत सिंह, स्थानीय निवासी
फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया कि बिल्डिंग के अंदर सुरक्षा के मानक नहीं हो पाने के कारण आग इतना विकराल रूप ले गई. रास्ता भी काफी संकरा था, जिससे लोगों को बचाने में थोड़ी सी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
- दिनकर सिंह, अग्निशमन अधिकारी