बरेली: जिले में पुलिस ने सोमवार को लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले 4 छात्रों को गिरफ्तार किया. इन छात्रों ने पेट्रोल पंप में कार में 12000 रुपए का डीजल भरवाया था, इसके बाद वे भाग गए थे. इन छात्रों ने लूट की घटनाओं को कबूला है.
बरेली के भुता थाना क्षेत्र में 14 अगस्त को कार सवार 4 बदमाशों ने कार में 12000 रुपये का डीजल भराया और पैसे दिए बिना ही मौके से फरार हो गए. इतना ही नहीं कार को सेल्समैन ने पकड़ना चाहा तो उसकी जेब में रखे 20,000 रुपये भी लूट लिए और गाड़ी तेज रफ्तार से दौड़ा कर फरार हो गए थे. इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने सर्विलांस की मदद से 4 छात्रों को गिरफ्तार किया. यह छात्र अपने शौक को पूरा करने और मौज मस्ती कर गाड़ी से घूमने के लिए पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवा देते थे और बिना पैसे दिए ही फरार हो जाते थे. पुलिस इनकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी.
इसे भी पढ़े-युवती के परिजनों ने मिलने पर लगाई रोक तो युवक ने वायरल किए अश्लील फोटो
फरीदपुर के क्षेत्राधिकारी गौरव सिंह ने बताया कि भुता थाने की पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें रंजीत B.A सेकंड ईयर का स्टूडेंट है. शिवम B.A फर्स्ट ईयर, दिव्यांशु आईटीआई और निर्दोष B.A फाइनल ईयर का छात्र है. इन चारों दोस्तों ने कार से मौज मस्ती करने के लिए लूट का नया तरीका अपनाया था. यह चारों दोस्त गाड़ी में सवार होकर रात के अंधेरे में निकलते थे और फिर सूनसान पेट्रोल पंप पर गाड़ी में डीजल भरवा कर बिना पैसे दिए ही मौके से फरार हो जाते थे. पकड़े गए सभी आरोपी छात्र हैं. चारों लंबे समय से दोस्त हैं. इस गैंग ने लूट की कई वारदातों को अंजाम दिया है.
फिलहाल पुलिस ने रंजीत, शिवम, दिव्यांशु और निर्दोष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने आरोपियों से तीन तमंचे, एक चाकू, लूटे गए 10,000 रुपए, एक कार बरामद किए हैं. इसके अलावा दो खाली कैन भी पुलिस को मिले हैं.
यह भी पढ़े- वृद्धों व महिलाओं से टप्पेबाजी करने वाले चार युवक पुलिस के हत्थे चढ़े