बरेली: बीजेपी से नाराज आरके शर्मा समाजवादी पार्टी में शामिल हो चुके हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि बीजेपी में विधायकों की सुनते तो सब हैं, पर उनकी बातों पर कोई अमल नहीं करता है. गुरुवार को बरेली में सपा कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. बिल्सी विधायक आरके शर्मा ने 2007 में बहुजन समाज पार्टी टिकट पर बरेली की आंवला विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और विधायक बने.
2017 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर उनको बिल्सी विधानसभा सीट में जीत मिली. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के पहले उन्होंने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया. बिल्सी विधायक आरके शर्मा ने कहा कि हमें सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का नेतृत्व अच्छा लगता है. उनका काम करने का ढंग, विकास करने का ढंग, नेतृत्व की क्षमता शानदार है. इस बार अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना है और हम लोग प्रचंड बहुमत से समाजवादी पार्टी की सरकार बनाएंगे.
आरके शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने किसानों के हितों को लेकर कोई काम नहीं किया. सांड खेतों में घूम रहे हैं. सांडों ने किसानों की फसल को बर्बाद कर दिया. छोटे-मोटे रोजगार करने वालों के रोजगार को बर्बाद कर दिया. नौजवानों को कोई रोजगार नहीं मिला. सब बेरोजगार घूम रहे हैं. चंद लोगों ने सरकार चलाई है. उन्होंने अपनी मनमानी की. पूरे प्रदेश का बेड़ा गर्क कर दिया. प्रदेश की जनता परेशान है.
ये भी पढ़ें- आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी ने भी दिया इस्तीफा, छोड़ा सरकारी आवास
बिल्सी विधायक ने कहा कि पिछले 5 सालों में किसानों और नौजवानों की समस्याओं को कई बार उठाया गया. बात करने की कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. बीजेपी में विधायकों की बातों को सुनते तो सभी हैं, पर उनकी बातों पर अमल नहीं होता था. इसी वजह से भारतीय जनता पार्टी छोड़ दी. हमें जो अच्छा लगता है, वो हम करेंगे. हमें सपा लीडरशिप अच्छी लगी तो हम समाजवादी पार्टी में काम करना चाहते हैं. मेरी तरह तमाम लोग बीजेपी छोड़ने को तैयार बैठे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप