ETV Bharat / city

गन्ना तौल के लिए लागू टोकन व्यवस्था को खत्म करने से नाराज किसानों ने हाईवे पर जाम लगाया - ending token system

बरेली में दो दिन पूर्व आचनक गन्ना तौल के लिए लागू टोकन व्यवस्था को खत्म कर दिया गया. इस बात से नाराज किसानों ने सामने हाईवे पर जाम लगा दिया.

etv bharat
किसानों ने हाईवे पर जाम लगाया
author img

By

Published : Mar 13, 2022, 10:29 PM IST

बरेली: देवरनिया में किसान सहकारी चीनी मिल सेमीखेडा द्वारा दो दिन पूर्व आचनक गन्ना तौल के लिए लागू टोकन व्यवस्था को खत्म कर दिया गया, जिससे गन्ना तौल ठप हो गया. विरोध मे किसानों ने रविवार को चीनी मिल के सामने हाईवे पर जाम लगा दिया और मिल‌ को‌ बन्द कराकर विरोध-प्रदर्शन किया. यही नहीं मुख्य गन्ना अधिकारी का भी घेराव किया. किसानों के विरोध के बाद मिल प्रबन्धक ने पुरानी टोकन व्यवस्था को बहाल कर दिया है.


जिले की इकलौती किसान सहकारी चीनी मिल सेमीखेडा से जुड़े किसानों का आरोप है कि गन्ना तौल के लिए किसानों को एडवांस टोकन दिये जाते थे, जिस पर किसान का नम्बर अंकित होता था. नम्बर आने से पहले किसान को गन्ना लाने के लिए सूचित किया जाता था. इसके अलावा किसानों के लिए चाय-नाशते की व्यवस्था थी, जिसे दो दिन पूर्व मिल के अफसरों द्वारा आचानक खत्म कर दिया गया. किसानों को जारी टोकन निरस्त कर दिये, जिससे चीनी मिल गन्ना तौल की समस्या हो गयी.

इसे भी पढ़ेंः गन्ना तौल न होने से परेशान किसानों ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन

किसानों ने मिल द्वारा आचानक खत्म की व्यवस्था के विरोध में रविवार को चीनी मिल केन यार्ड में विरोध-प्रदर्शन कर मुख्य गन्ना अधिकारी प्रवीन कुमार यादव का धेराव कर दिया और चीनी मिल को बन्द करा दिया. यही नहीं, किसानों ने बरेली-नैनीताल हाईवे पर जाम लगा दिया, जिससे चीनी मिल अफसरों के हाथ-पांव फुल गये.

आनन-फानन में चीनी मिल प्रबंधक की गैरमौजूदगी में मुख्य गन्ना अधिकारी ने किसानों को समझा कर 15 बाद जाम खुलवा दिया और किसानों को पुरानी व्यवस्था पून: लागू करने का भरोसा देकर गन्ना तौल शुरू कराने को कहा लेकिन किसान मांग मानने वाली बात को लिखित में मांग रहे थे. चीनी मिल प्रबन्धक से बात करने के बाद मुख्य गन्ना अधिकारी प्रवीन कुमार यादव ने लिखकर दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बरेली: देवरनिया में किसान सहकारी चीनी मिल सेमीखेडा द्वारा दो दिन पूर्व आचनक गन्ना तौल के लिए लागू टोकन व्यवस्था को खत्म कर दिया गया, जिससे गन्ना तौल ठप हो गया. विरोध मे किसानों ने रविवार को चीनी मिल के सामने हाईवे पर जाम लगा दिया और मिल‌ को‌ बन्द कराकर विरोध-प्रदर्शन किया. यही नहीं मुख्य गन्ना अधिकारी का भी घेराव किया. किसानों के विरोध के बाद मिल प्रबन्धक ने पुरानी टोकन व्यवस्था को बहाल कर दिया है.


जिले की इकलौती किसान सहकारी चीनी मिल सेमीखेडा से जुड़े किसानों का आरोप है कि गन्ना तौल के लिए किसानों को एडवांस टोकन दिये जाते थे, जिस पर किसान का नम्बर अंकित होता था. नम्बर आने से पहले किसान को गन्ना लाने के लिए सूचित किया जाता था. इसके अलावा किसानों के लिए चाय-नाशते की व्यवस्था थी, जिसे दो दिन पूर्व मिल के अफसरों द्वारा आचानक खत्म कर दिया गया. किसानों को जारी टोकन निरस्त कर दिये, जिससे चीनी मिल गन्ना तौल की समस्या हो गयी.

इसे भी पढ़ेंः गन्ना तौल न होने से परेशान किसानों ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन

किसानों ने मिल द्वारा आचानक खत्म की व्यवस्था के विरोध में रविवार को चीनी मिल केन यार्ड में विरोध-प्रदर्शन कर मुख्य गन्ना अधिकारी प्रवीन कुमार यादव का धेराव कर दिया और चीनी मिल को बन्द करा दिया. यही नहीं, किसानों ने बरेली-नैनीताल हाईवे पर जाम लगा दिया, जिससे चीनी मिल अफसरों के हाथ-पांव फुल गये.

आनन-फानन में चीनी मिल प्रबंधक की गैरमौजूदगी में मुख्य गन्ना अधिकारी ने किसानों को समझा कर 15 बाद जाम खुलवा दिया और किसानों को पुरानी व्यवस्था पून: लागू करने का भरोसा देकर गन्ना तौल शुरू कराने को कहा लेकिन किसान मांग मानने वाली बात को लिखित में मांग रहे थे. चीनी मिल प्रबन्धक से बात करने के बाद मुख्य गन्ना अधिकारी प्रवीन कुमार यादव ने लिखकर दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.