ETV Bharat / city

विवाद के बाद पुलिस ने धार्मिक स्थल के निर्माण कार्य पर लगायी रोक - दारोगा जितेंद्र कुमार

बरेली में बगैर अनुमति लिए धर्म स्थल पर गुंबद लगाने का काम शुरू हो गया था. इसे लेकर दो संप्रदायों में तनाव की स्थिति पैदा हो गयी थी. विवाद बढ़ता देख पुलिस ने धार्मिक स्थल के निर्माण का कार्य रुकवा दिया.

after-dispute-barielly-police-stops-construction-work-of-religious-place-in-meerganj
after-dispute-barielly-police-stops-construction-work-of-religious-place-in-meerganj
author img

By

Published : Sep 11, 2021, 8:44 PM IST

बरेली: मीरगंज गांव मनकरा में बिना अनुमति के एक धर्म स्थल पर गुंबद लगाने काम शुरू कर दिया गया था. इसे लेकर दो सम्प्रदाय आमने-सामने आ गए है. गांव में तनाव बढ़ता गया और दोनों पक्षों में हाथापाई की नौबत आने लगी. हालात बेकाबू होता देख किसी ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घंटों की मशक्कत के बाद हालात पर काबू पाया. प्रशासन ने एहतियातन गांव में पुलिस तैनात कर दी.

बरेली के मीरगंज में धर्मस्थल को लेकर विवाद
बरेली के मीरगंज में धर्मस्थल को लेकर विवाद
गांव मनकरा में एक धार्मिक स्थल पर गुंबद नहीं लगा था. शनिवार को एक सुमदाय के लोगों ने इस धार्मिक स्थल में गुबंद लगवाना शुरू कर दिया. दूसरे समुदाय ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया. देखते ही देखते इस मामले ने तूल पकड़ लिया. पूरे गांव के दोनों समुदाय के लोग यहां इकट्ठा हो गए. दूसरा समुदाय गुंबद लगाने का विरोध कर रहा था. विवाद के तूल पकड़ने पर किसी ग्रामीण ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी.

गांव की तनावपूर्ण स्थित को देखते हुए क्षेत्रीय दारोगा जितेंद्र कुमार मय फोर्स पहुंच गये. पुलिस ने दोनों पक्षों को पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बैठाकर सुलह कराने का प्रयास किया. विवाद सुलझने की जगह लगातार बढ़ता जा रहा था. दोनों समुदाय पीछे हटने को तयार नहीं थे. बात नहीं बनी तो जिला पंचायत सदस्य निरंजन यदुवंशी भी मौके पहुंच गये. दोपहर 1 बजे के पास दोनों समुदायों के बीच एक बार फिर तनाव बढ़ गया. इसके बाद थाना कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश कुमार और अन्य दरोगा व पुलिस कर्मी भी धार्मिक स्थल पर पहुंचे.

धार्मिक स्थल के इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया. पुलिस ने धार्मिक स्थल को पूर्व की स्थिति में करवा दिया. इसके बाद माहौल शांत होना शुरू हुआ. शाम को पुलिस ने दोनों समुदायों के लोगों को थाने में बुलाया और समझौता कराने का प्रयास किया. थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से गांव में पुलिस तैनात कर दी गयी है और दोनों समुदायों के बीच धार्मिक स्थलों पर कोई निर्माण नहीं कराने की सहमति बन गयी है.

बरेली: मीरगंज गांव मनकरा में बिना अनुमति के एक धर्म स्थल पर गुंबद लगाने काम शुरू कर दिया गया था. इसे लेकर दो सम्प्रदाय आमने-सामने आ गए है. गांव में तनाव बढ़ता गया और दोनों पक्षों में हाथापाई की नौबत आने लगी. हालात बेकाबू होता देख किसी ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घंटों की मशक्कत के बाद हालात पर काबू पाया. प्रशासन ने एहतियातन गांव में पुलिस तैनात कर दी.

बरेली के मीरगंज में धर्मस्थल को लेकर विवाद
बरेली के मीरगंज में धर्मस्थल को लेकर विवाद
गांव मनकरा में एक धार्मिक स्थल पर गुंबद नहीं लगा था. शनिवार को एक सुमदाय के लोगों ने इस धार्मिक स्थल में गुबंद लगवाना शुरू कर दिया. दूसरे समुदाय ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया. देखते ही देखते इस मामले ने तूल पकड़ लिया. पूरे गांव के दोनों समुदाय के लोग यहां इकट्ठा हो गए. दूसरा समुदाय गुंबद लगाने का विरोध कर रहा था. विवाद के तूल पकड़ने पर किसी ग्रामीण ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी.

गांव की तनावपूर्ण स्थित को देखते हुए क्षेत्रीय दारोगा जितेंद्र कुमार मय फोर्स पहुंच गये. पुलिस ने दोनों पक्षों को पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बैठाकर सुलह कराने का प्रयास किया. विवाद सुलझने की जगह लगातार बढ़ता जा रहा था. दोनों समुदाय पीछे हटने को तयार नहीं थे. बात नहीं बनी तो जिला पंचायत सदस्य निरंजन यदुवंशी भी मौके पहुंच गये. दोपहर 1 बजे के पास दोनों समुदायों के बीच एक बार फिर तनाव बढ़ गया. इसके बाद थाना कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश कुमार और अन्य दरोगा व पुलिस कर्मी भी धार्मिक स्थल पर पहुंचे.

धार्मिक स्थल के इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया. पुलिस ने धार्मिक स्थल को पूर्व की स्थिति में करवा दिया. इसके बाद माहौल शांत होना शुरू हुआ. शाम को पुलिस ने दोनों समुदायों के लोगों को थाने में बुलाया और समझौता कराने का प्रयास किया. थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से गांव में पुलिस तैनात कर दी गयी है और दोनों समुदायों के बीच धार्मिक स्थलों पर कोई निर्माण नहीं कराने की सहमति बन गयी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.