बरेली: 10 जुलाई को होने वाले बकरीद के त्योहार को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है और त्योहार को शांति पूर्ण ढंग से निपटाने के लिए पर्याप्त पुलिस फोर्स तैनात की गई है. साथ ही बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील की है कि वह पुरानी परंपरा के आधार पर ही ईद को मनाए और कुर्बानी वाली जगह पर कुर्बानी करें, अगर कोई अफवाह फैलाता है तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें.
बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया कि रविवार को होने वाली बकरीद को लेकर पुलिस की पूरी तैयारी है और शांति व्यवस्था कायम रहे इसके लिए पर्याप्त पुलिस फोर्स तैनात रहेगी. उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार लोगों से संपर्क में है और ईद मनाने की जो परंपरागत तरीके हैं जो परंपरागत रीति हैं विभिन्न मस्जिदों की नमाज अदा करने की परंपरा है. उसी के मुताबिक यहां पर व्यवस्थाएं चल रही है और खुशहाली से हम सभी लोग बकरा ईद मनाएंगे. पुलिस फोर्स तैनात है और प्रशासन सजग है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मीडिया के माध्यम से बरेली की जनता से अपील की है कि जो परंपरागत नीति है रीति है उसी के अंतर्गत अपना बकरी ईद मनाए. वहीं, पर कुर्बानी दें जहां पर परंपरागत कुर्बानी दी जाती है. किसी भी प्रकार की नई परंपरा कायम ना करें. किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान ना दें. अगर कोई अफवाह फैलाई जाती है तो पहले जिम्मेदार लोगों से बात करें और शांतिपूर्ण ढंग से खुशी के साथ बकरा ईद को मनाएं.
इसे भी पढ़ेंः केजीएमयू में धूम्रपान बैन, डॉक्टर-मरीज सभी पर नियम लागू
अमरोहा जनपद के कलेक्ट्रेट में बरेली जोन के एडीजी राजकुमार ने हिंदू मुस्लिम समुदाय के धर्म प्रचारकों के साथ आगामी त्योहारों के दृष्टिगत बैठक की. उन्होंने सभी लोगों को शांतिपूर्वक तरीके से त्योहार मनाने की अपील की. अमरोहा जनपद के कलेक्ट्रेट सभागार में बरेली जॉन के अपर पुलिस महानिदेशक राजकुमार पहुंचे जहां पर उन्होंने डीएम विकी त्रिपाठी और एसपी आदित्य के साथ मिलकर अमरोहा जनपद के हिंदू और मुस्लिम समुदाय के धर्म प्रचारकों के साथ बैठक की.
बैठक में उन्होंने सभी लोगों से शांतिपूर्वक तरीके से आगामी त्योहारों को मनाने की अपील की उन्होंने कहा कि ईद उल अजहा जिसको बकरा ईद भी कहा जाता है इसके अलावा कांवर यात्रा को लेकर के सभी लोगों से शांति पूर्वक चौहान के साथ त्यौहार मनाने की अपील की गई है. उन्होंने कहा है कि पुलिस पूरी तरह अलर्ट पर है सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर बनाए हुए हैं.
जो लोग भी सोशल मीडिया पर भड़काऊ टिप्पणी करेंगे. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा ड्रोन कैमरे से पीएसी और पुलिस के जवानों को तैनात करके कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच त्यौहारों को संपन्न कराया जाएगा.
प्रतापगढ़: जिले के एसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि सभी थाना क्षेत्र में ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी. रविवार को बकरीद की नमाज जनपद के अलग-अलग ईदगाह में अदा की जाएगी. शांति व्यवस्था के साथ नमाज अदा कर आने के लिए प्रशासन के सेक्टर मजिस्ट्रेट और भारी संख्या में पुलिस बल अलग-अलग सेक्टर में तैनात रहेंगे.
इटावा: मुस्लिम समुदाय के होने वाले बकरीद के त्योहार को सकुशाल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस और प्रशासन ने पूरी कमर कस रखी है. शनिवार की शाम 8 बजे के बाद पुलिस और प्रशासन के उच्च अधिकारियों ने पूरे शहर में गश्त करते हुए दोनों समुदाय को एलर्ट किया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप