अमेठी: सांसद व केंद्रीय मंत्री महिला एवं बाल विकास तथा वस्त्र भारत सरकार स्मृति जुबिन ईरानी ने आज अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान दरपीपुर स्थित नंद घर का फीता काटकर शुभारंभ किया. नंद घर ई-लर्निंग के लिए टेलीविजन, निरंतर बिजली के लिए सौर पैनल, स्वच्छ पेयजल, स्वच्छ शौचालय इत्यादि सुविधाओं से लैस है.
इसे भी पढ़े:-स्मृति ने राहुल पर बूथ कैप्चरिंग का लगाया आरोप
गरीबों के उत्थान के लिए काम काम कर रही सरकार
- नंद घर के शुभारंभ के बाद केंद्रीय मंत्री ने ग्राम चौहनापुर में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ जनसभा को संबोधित किया.
- केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गरीबों के उत्थान के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार निरंतर कार्य कर रही है.
- ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत जनपद अमेठी के प्राथमिक विद्यालय, आंगनवाड़ी केंद्रों का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है.
- कहा कि केन्द्र एवं राज्य की सरकार गांव, गरीब, किसान, नौजवान एवं महिलाओं की उन्नति एवं सम्मान के लिए कृत संकल्पित है.
- कहा कि सरकार के द्वारा सीधे किसानों के खाते में पैसा हस्तानान्तरित किया जाता है.
- कहा कि जिनके पास किसी कारणवश शौचालय नहीं हो पाया था उनके लिए भी सरकार के द्वारा शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है.
- प्रत्येक गरीब पात्र परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध कराया जा रहा है.
- किसानों की स्थिति की बेहतरी के लिए किसान सम्मान निधि योजना चालू की गयी है.
- जिसके तहत 2000 रूपये प्रति तिमाही की दर से प्रतिवर्ष सभी किसानों के खाते में 6000 रूपये दिये जाने की व्यवस्था है.