अमेठी: जिलें में दबंगों ने पैमाइश करने आए लेखपाल पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिससे लेखपाल गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर एसडीएम अमेठी सचिन यादव ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. घायल लेखपाल वीरेंद्र कुमार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भादर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार जिले के थाना रामगंज की ग्रामसभा त्रिलोक पुर में धारा 24 की जमीन की पैमाश करते समय दबंग संतोष अग्रवाल ने अपने साथियों के साथ धार दार हथियार से लेखपाल वीरेन्द्र कुमार पर हमला कर दिया. पैमाइश करते समय कानून गो लालमणि भी उपस्थित थे. घटना में लेखपाल को गंभीर चोटे आई है. वहां पर मौजूद अन्य कर्मचारी घायल लेखपाल को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र भादर ले गए. सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी सचिन यादव और तहसील दार बृजमोहन यादव भी घटना स्थल पर पहुंचे.
यह भी पढ़ें:झांसी में दारोगा ने लेखपालों को पीटा, सीओ ने कहा मामले की होगी जांच
पूरे मामले में उपजिलाधिकारी अमेठी सचिन यादव ने बताया कि लेखपाल से हुई मारपीट के उपरांत मेडिकल के लिए सीएचसी भादर पर पहुंच कर मेडिकल करवाया गया है. क्षेत्राधिकारी अमेठी मनोज ने यादव ने बताया कि मामले में मुकदमा लिखा जा रहा है.दो लोगों को पकड़ा गया है. मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप