ETV Bharat / city

अमेठी में अपर निदेशक का आदेश 1 साल बाद भी लागू नहीं, CMO बोले जूनियर कर रहे बेरतरीन काम - सामुदायिक स्वास्थ केंद्र जगदीशपुर अमेठी

अमेठी स्वास्थ विभाग के अपर निदेशक (amethi health department additional director) का आदेश एक साल होने के बाद भी लागू नहीं किया गया. (Community Health Center Jagdishpur Amethi)

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 5, 2022, 2:01 PM IST

अमेठी: जिले में स्वास्थ विभाग के अपर निदेशक (amethi health department additional director) का आदेश फाइलों में धूल फांक रहा है. करीब 14 महीने बीत जाने के बाद भी जिले में विभाग का आदेश लागू नहीं किया गया. डिप्टी सीएम के निर्देश के बाद भी सीएमओ ने लेबल तीन के चिकित्सकों से आवेदन मांगे थे.

सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ केंद्रों पर जूनियर चिकित्सकों को ही अधीक्षक और प्रभारी अधीक्षक बनाया जाना सीएमओ की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा कर रहा है. बता दें कि, अमेठी स्वास्थ विभाग के अपर निदेशक का पत्र और डिप्टी सीएमओ का निर्देश का पालन नहीं हुआ. सामुदायिक, प्राथमिक स्वास्थ केंद्रों पर शासकीय कार्यों और सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक बेहतरीन ढंग से लाभान्वित करने की मंशा निर्देश जारी किया गया था. अपर निदेशक स्वास्थ द्वारा जारी पत्र के अनुसार लेवल तीन और उनके अभाव वरिष्ठता के आधार पर अधीक्षक, प्रभारी अधीक्षक की तैनाती होनी चाहिए. लेकिन अभी तक जिले में लेबल एक के चिकित्सकों को ही प्रभारी और अधीक्षक बनाया गया है.

जानकारी देते CMO डॉ. विमलेंद्रु शेखर

कार्यालय अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण द्वारा जारी 15 जुलाई 2021 के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर अधीक्षक प्रभारी चिकित्सा अधिकारी लेवेल-3 के ही तैनात किये जायें. मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को उपरोक्त निर्देशों का अनुपालन कड़ाई से सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया था. लेकिन अभी तक उक्त आदेश का अनुपालन नहीं किया गया है. मंडल के समस्त चिकित्सा इकाईयों पर अधिकतर लेवल एक और लेवल दो के चिकित्सा अधिकारियों द्वारा अधीक्षक और प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों ही प्रभार संभाल रहे हैं.

पढें- जौनपुर में महिला की मौत के बाद परिजनों का हंगामा, डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप

सामुदायिक स्वास्थ केंद्र जगदीशपुर अमेठी (Community Health Center Jagdishpur Amethi) जिले का टॉप वन का केंद्र है. यह स्वास्थ केंद्र FRU श्रेणी में आता है. जहां लेबल तीन के एक भी चिकित्सक नहीं है. वहीं, सीनियर चिकित्सकों में मनु विशेन सिंह, डॉ. संजय कुमार है. यहां जूनियर डॉ. प्रदीप तिवारी को अधीक्षक का चार्ज दिया गया है. इसी तरह सीनियर चिकित्सकों में प्रणव गौतम को नजर अंदाज कर जूनियर डॉ. शैलेश गुप्ता को प्रभारी अधीक्षक बनाया गया है. वहीं, सीएचसी गौरीगंज में सीनियर डॉ. अभय गोयल, लैकुज्जमा को नजर अंदाज कर जूनियर डॉ. पीके उपाध्याय को चार्ज दिया गया है. सीएचसी अमेठी में सीनियर डॉ. एके अजीजी और डॉ. आलोक तिवारी को नजर अंदाज कर जूनियर डॉ. सौरभ सिंह को चार्ज दिया गया है.

सीएमओ डॉ. विमलेंद्रु शेखर (amethi CMO Vimalendru Shekhar) ने बताया की सभी चिकित्सकों की सही तैनाती हुई है. लेबल एक के चिकित्सकों से ही सब ठीक चल रहा है. कई कार्यक्रमों में हम प्रदेश में टॉप पर है. उन्होंने कहा कि हमने सभी केंद्रों पर पत्र लिखकर जानकारी मांगी है, कि जो भी लेबल तीन के चिकित्सक शासकीय कार्य करने की इच्छा जाहिर करेंगे. उन्हें प्रभारी बनाया जायेगा. विभाग में वरिष्ठता का भी ध्यान रखना पड़ता है. कई लेबल तीन के चिकित्सक है जो विशेषज्ञ है. वह शासकीय कार्य में रुचि नहीं दिखाते है.


पढें- 31 बिंदुओं पर खरा उतरने के बाद ही डिपो से बाहर निकलेंगी बसें, लापरवाही पर होगी कार्रवाई

अमेठी: जिले में स्वास्थ विभाग के अपर निदेशक (amethi health department additional director) का आदेश फाइलों में धूल फांक रहा है. करीब 14 महीने बीत जाने के बाद भी जिले में विभाग का आदेश लागू नहीं किया गया. डिप्टी सीएम के निर्देश के बाद भी सीएमओ ने लेबल तीन के चिकित्सकों से आवेदन मांगे थे.

सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ केंद्रों पर जूनियर चिकित्सकों को ही अधीक्षक और प्रभारी अधीक्षक बनाया जाना सीएमओ की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा कर रहा है. बता दें कि, अमेठी स्वास्थ विभाग के अपर निदेशक का पत्र और डिप्टी सीएमओ का निर्देश का पालन नहीं हुआ. सामुदायिक, प्राथमिक स्वास्थ केंद्रों पर शासकीय कार्यों और सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक बेहतरीन ढंग से लाभान्वित करने की मंशा निर्देश जारी किया गया था. अपर निदेशक स्वास्थ द्वारा जारी पत्र के अनुसार लेवल तीन और उनके अभाव वरिष्ठता के आधार पर अधीक्षक, प्रभारी अधीक्षक की तैनाती होनी चाहिए. लेकिन अभी तक जिले में लेबल एक के चिकित्सकों को ही प्रभारी और अधीक्षक बनाया गया है.

जानकारी देते CMO डॉ. विमलेंद्रु शेखर

कार्यालय अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण द्वारा जारी 15 जुलाई 2021 के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर अधीक्षक प्रभारी चिकित्सा अधिकारी लेवेल-3 के ही तैनात किये जायें. मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को उपरोक्त निर्देशों का अनुपालन कड़ाई से सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया था. लेकिन अभी तक उक्त आदेश का अनुपालन नहीं किया गया है. मंडल के समस्त चिकित्सा इकाईयों पर अधिकतर लेवल एक और लेवल दो के चिकित्सा अधिकारियों द्वारा अधीक्षक और प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों ही प्रभार संभाल रहे हैं.

पढें- जौनपुर में महिला की मौत के बाद परिजनों का हंगामा, डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप

सामुदायिक स्वास्थ केंद्र जगदीशपुर अमेठी (Community Health Center Jagdishpur Amethi) जिले का टॉप वन का केंद्र है. यह स्वास्थ केंद्र FRU श्रेणी में आता है. जहां लेबल तीन के एक भी चिकित्सक नहीं है. वहीं, सीनियर चिकित्सकों में मनु विशेन सिंह, डॉ. संजय कुमार है. यहां जूनियर डॉ. प्रदीप तिवारी को अधीक्षक का चार्ज दिया गया है. इसी तरह सीनियर चिकित्सकों में प्रणव गौतम को नजर अंदाज कर जूनियर डॉ. शैलेश गुप्ता को प्रभारी अधीक्षक बनाया गया है. वहीं, सीएचसी गौरीगंज में सीनियर डॉ. अभय गोयल, लैकुज्जमा को नजर अंदाज कर जूनियर डॉ. पीके उपाध्याय को चार्ज दिया गया है. सीएचसी अमेठी में सीनियर डॉ. एके अजीजी और डॉ. आलोक तिवारी को नजर अंदाज कर जूनियर डॉ. सौरभ सिंह को चार्ज दिया गया है.

सीएमओ डॉ. विमलेंद्रु शेखर (amethi CMO Vimalendru Shekhar) ने बताया की सभी चिकित्सकों की सही तैनाती हुई है. लेबल एक के चिकित्सकों से ही सब ठीक चल रहा है. कई कार्यक्रमों में हम प्रदेश में टॉप पर है. उन्होंने कहा कि हमने सभी केंद्रों पर पत्र लिखकर जानकारी मांगी है, कि जो भी लेबल तीन के चिकित्सक शासकीय कार्य करने की इच्छा जाहिर करेंगे. उन्हें प्रभारी बनाया जायेगा. विभाग में वरिष्ठता का भी ध्यान रखना पड़ता है. कई लेबल तीन के चिकित्सक है जो विशेषज्ञ है. वह शासकीय कार्य में रुचि नहीं दिखाते है.


पढें- 31 बिंदुओं पर खरा उतरने के बाद ही डिपो से बाहर निकलेंगी बसें, लापरवाही पर होगी कार्रवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.