प्रयागराज: उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री एवं प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र से विधायक नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा वर्ष 2021 का परीक्षाफल घोषित किया. बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण सभी छात्र-छात्राओं को मंत्री नन्दी ने शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
मंत्री नन्दी ने बताया कि पूरे प्रदेश में सेकेण्डरी कक्षा में 96,213 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 95,624 छात्र/छात्रायें उत्तीर्ण/प्रोन्नत हुए हैं, जो कि 99.38 प्रतिशत है. इसमें 54630 छात्र और 40994 छात्राएं हैं. सीनियर सेकेण्डरी कक्षा में 25919 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 25659 छात्र/छात्रायें उत्तीर्ण/प्रोन्नत हुए, जो कि 98.99 प्रतिशत है. इसमें 13734 छात्र एवं 11925 छात्राएं हैं.
मंत्री नन्दी ने कहा कि छात्र-छात्राएं अपनी आगे की पढ़ाई निरन्तर जारी रखते हुए आगे भी बेहतर परिणाम हासिल करते हुए अपने परिवार, माता-पिता, प्रदेश एव देश का नाम रोशन करें. मंत्री नन्दी ने कहा कि हमारी सरकार की मूल नीति 'सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के साथ सबका प्रयास' है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की मंशा 'एक हाथ में कुरान और दूसरे हाथ में कम्प्यूटर' से अल्पसंख्यको में एक नये मनोबल, चेतना और विश्वास का संचार हुआ है.
ये भी पढ़ें- हाथरस गैंगरेप कांडः पुलिस की गाड़ी के आगे लेटी आरोपी की मां, सिर पटक-पटक कर लगाया आरोप
मंत्री नन्दी ने कहा कि केन्द्र तथा राज्य सरकार का यह भी लक्ष्य है कि मदरसों में पारम्परिक शिक्षा के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा भी पूरे वैज्ञानिक तरीके से दी जाय तथा मदरसों के छात्र मुख्य धारा में शामिल हों. इसी को ध्यान में रखकर सरकार मदरसों की शिक्षा को नई तकनीकों व पाठ्यक्रमों से जोड़ने का निरन्तर प्रयास कर रही है. मदरसों में NCERT पाठ्यक्रम लागू कर NCERT की पुस्तकें उपलब्ध करायी जा रही हैं. आधुनिक विषयों की शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है. मदरसा पोर्टल बनाकर मदरसों की व्यवस्थाओं में पारदर्शिता लाई गई है तथा परीक्षा की समस्त कार्रवाई आनलाइन संचालित की जा रही है.