प्रयागराज: प्रयागराज एसटीएफ टीन ने बुधवार को कोरांव थाना क्षेत्र में एक गांजे से भरे ट्रक के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. ये गांजे से भरा ट्रक कोरांव के रास्ते आंध्र प्रदेश में सप्लाई के लिए ले जाया जा रहा था. ट्रक से 9 क्विंंटल 29 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है. जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब दो करोड़ 25 लाख रुपये है. एसटीएफ ने तीन अभियुक्तों को हिरासत में लेकर और खुलासे की तलाश में जुटी है.
यह भी पढ़ें:पुष्पा फिल्म की तर्ज पर तस्करी: टैंकर के चैम्बर में छिपा रखा था 2 करोड़ का गांजा
सीओ एसटीएफ नावेंदु सिंह के मुताबिक पकड़े गए तीनों अभियुक्तों में से अनूप कुमार मिश्रा तथा पवन सिंह कोरांव थाना क्षेत्र के हैं. जबकि एक अभियुक्त हरिकांत सिंह मध्य प्रदेश का रहने वाला है. गांजा तस्करों का मुख्य सरगना राकेश सिंह आंध्रप्रदेश से गांजा लाकर मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में अवैध तस्करी करता है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप