प्रयागराज: टेरर फंडिंग मामले में आरोपी जीशान की निशानदेही पर एटीएस टीम ने डांडी मकसूदाबाद मोहल्ले स्थित पोल्ट्री फार्म से आईईडी डिवाइस बरामद की थी. इसे बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर निष्क्रिय किया था. इसके बाद से ही पोल्ट्री फार्म मालिक शाहरुख गायब था. शुक्रवार की शाम को शाहरुख के फेसबुक ने अपने दो वीडियो पोस्ट किए, जिसमें उसने दिखाया कि वो सरेंडर करने के लिए कोतवाली पहुंचा. इसके साथ ही इस वीडियो में शाहरुख ने खुद को पूरी तरह से बेकसूर बताया.
उसने यह भी सफाई दी है कि उसे जानकारी होती कि पैकेट में विस्फोटक है तो वो उसे अपने पोल्ट्री फार्म में नहीं रखता. शाहरुख ने फेसबुक पर दो वीडियो अपलोड किये. इसके बाद वो फेसबुक पर लाइव करते हुए कोतवाली के बाहर तक पहुंच गया. जहां उसने ये कहकर लाइव बंद कर दिया कि अब वो अंदर जा रहा है और लोग उसके लिए दुआ करें.
जब इस मामले में एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह का कहना है कि शाहरुख के सरेंडर करने की कोई जानकारी उनके पास नहीं है. वहीं इस मामले में दिल्ली से पकड़े गए ओसामा के चाचा हुबैद उर रहमान के करेली थाने में जाकर सरेंडर करने की चर्चा जोरों पर हैं. बताया जा रहा है कि हुबैद उर रहमान ने अकेले ही करेली थाने में जाकर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. वहीं इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने किसी भी तरह की जानकारी होने से इंकार कर दिया.