ETV Bharat / city

अखिलेश यादव पर अमित शाह ने साधा निशाना, कहा- सपा ने अपनी सरकार में गुंडों का राज स्थापित किया था - इलाहाबाद पश्चिम सीट

प्रयागराज में यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रोड शो निकाला और जनसभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने अपनी सरकार में गुंडों का राज स्थापित किया था, जिसको योगी जी ने खत्म करने का काम किया है.

etv bharat
amit shah in prayagraj
author img

By

Published : Feb 22, 2022, 6:39 PM IST

Updated : Feb 22, 2022, 7:25 PM IST

प्रयागराज: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रोड शो करके इलाहाबाद पश्चिम सीट के प्रत्याशी सिद्धार्थ नाथ सिंह के पक्ष में वोट मांगे. उन्होंने यहां यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर हुई जनसभा में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बसपा और सपा जुमले वाली पार्टियां हैं. सपा ने अपनी सरकार में गुंडों का राज स्थापित किया था, जिसको योगी जी ने खत्म करने का काम किया है. हमारी सरकार ने गुंडों-माफियाओं के मकानों पर बुलडोजर चलाने के काम किया है.

जनसभा को संबोधित करते केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
प्रयागराज में अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि सपा-बसपा सरकार ने यूपी को आतंकवाद का हॉट-स्‍पॉट बना दिया था. यह दंगों का सेंटर पॉइंट बन गया था. इन सरकारों ने यूपी को माफिया कॉर‍िडोर बनाने का काम किया, लेकिन भाजपा सरकार आने के बाद माफिया कॉरिडोर की जगह डिफेंस कॉरिडोर बन रहा है.

अमित शाह ने यहां लोगों से पूछा कि आज आजम खान, अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी जेल में हैं. अगर गलती से भी अखिलेश की सरकार आ गई, तो क्या वो जेल में रहेंगे? उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने प्रदेश में अपराध को काबू करने के लिए काफी काम किया है. प्रदेश की स्थिति में सुधार हुआ है. कानून व्यवस्था की स्थिति को बरकरार रखने के लिए योगी सरकार को दोबारा सत्ता में लाना जरूरी है.

अमित शाह ने कहा कि 2017 से 2022 तक यहां भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार रही. 2017 में मैं पार्टी का अध्यक्ष था, यहां एक रोड शो हुआ था. तब मैंने कहा था कि आप एक मौका भाजपा को दीजिए, हम यूपी से माफियाराज को समाप्त कर देंगे. पिछली सरकारों ने, कुंभ हो या अर्ध कुंभ, सभी में घोटाले और अव्यवस्थाएं की थीं.

ये भी पढ़ें- बहराइच में विपक्षी दलों पर बरसे पीएम मोदी, कहा- परिवारवादियों को जनता से सरोकार नहीं

अमित शाह ने कहा कि 2019 में योगी जी ने यहां भव्य कुंभ का आयोजन कराकर पूरे विश्व में भारतीय संस्कृति को पहुंचाने का काम किया. प्रयागराज में 2019 के अर्ध कुंभ की पूरी देश में चर्चा हुई थी. अर्ध कुंभ में 71 से ज्यादा देशों के राजदूत संगम में आए थे. उसमें योगी जी ने ऐसी व्यवस्था की, जिसने पूरे विश्व में कुंभ के महत्व को बताया. कुंभ में पीएम मोदी ने सफाई कर्मियों के पैर धोकर उन्हें सम्मानित किया. उन्होंने स्वच्छता और श्रम शक्ति का सम्मान प्रयागराज की इसी भूमि पर किया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

प्रयागराज: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रोड शो करके इलाहाबाद पश्चिम सीट के प्रत्याशी सिद्धार्थ नाथ सिंह के पक्ष में वोट मांगे. उन्होंने यहां यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर हुई जनसभा में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बसपा और सपा जुमले वाली पार्टियां हैं. सपा ने अपनी सरकार में गुंडों का राज स्थापित किया था, जिसको योगी जी ने खत्म करने का काम किया है. हमारी सरकार ने गुंडों-माफियाओं के मकानों पर बुलडोजर चलाने के काम किया है.

जनसभा को संबोधित करते केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
प्रयागराज में अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि सपा-बसपा सरकार ने यूपी को आतंकवाद का हॉट-स्‍पॉट बना दिया था. यह दंगों का सेंटर पॉइंट बन गया था. इन सरकारों ने यूपी को माफिया कॉर‍िडोर बनाने का काम किया, लेकिन भाजपा सरकार आने के बाद माफिया कॉरिडोर की जगह डिफेंस कॉरिडोर बन रहा है.

अमित शाह ने यहां लोगों से पूछा कि आज आजम खान, अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी जेल में हैं. अगर गलती से भी अखिलेश की सरकार आ गई, तो क्या वो जेल में रहेंगे? उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने प्रदेश में अपराध को काबू करने के लिए काफी काम किया है. प्रदेश की स्थिति में सुधार हुआ है. कानून व्यवस्था की स्थिति को बरकरार रखने के लिए योगी सरकार को दोबारा सत्ता में लाना जरूरी है.

अमित शाह ने कहा कि 2017 से 2022 तक यहां भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार रही. 2017 में मैं पार्टी का अध्यक्ष था, यहां एक रोड शो हुआ था. तब मैंने कहा था कि आप एक मौका भाजपा को दीजिए, हम यूपी से माफियाराज को समाप्त कर देंगे. पिछली सरकारों ने, कुंभ हो या अर्ध कुंभ, सभी में घोटाले और अव्यवस्थाएं की थीं.

ये भी पढ़ें- बहराइच में विपक्षी दलों पर बरसे पीएम मोदी, कहा- परिवारवादियों को जनता से सरोकार नहीं

अमित शाह ने कहा कि 2019 में योगी जी ने यहां भव्य कुंभ का आयोजन कराकर पूरे विश्व में भारतीय संस्कृति को पहुंचाने का काम किया. प्रयागराज में 2019 के अर्ध कुंभ की पूरी देश में चर्चा हुई थी. अर्ध कुंभ में 71 से ज्यादा देशों के राजदूत संगम में आए थे. उसमें योगी जी ने ऐसी व्यवस्था की, जिसने पूरे विश्व में कुंभ के महत्व को बताया. कुंभ में पीएम मोदी ने सफाई कर्मियों के पैर धोकर उन्हें सम्मानित किया. उन्होंने स्वच्छता और श्रम शक्ति का सम्मान प्रयागराज की इसी भूमि पर किया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Feb 22, 2022, 7:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.