प्रयागराज: एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने इलाहाबाद दक्षिण सीट के प्रत्याशी फरहान अहमद के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार ने अपने ही नेताओं की कद्र नहीं की. इन पर विश्वास न करें. इलाहाबाद दक्षिण इसका जीता जागता सबूत है. अखिलेश यादव अपने ही नेताओं की मदद नहीं कर पाए. अतीक अहमद इसका जीता जागता उदाहरण हैं.
ये भी पढ़ें- बहराइच में विपक्षी दलों पर बरसे पीएम मोदी, कहा- परिवारवादियों को जनता से सरोकार नहीं
ओवैसी ने कहा कि योगी सरकार ने भी अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न किया है. भाजपा की सरकार में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है. मोदी और योगी अल्पसंख्यकों को डराकर वोट लेने की कोशिश करते हैं, लेकिन डरने की कोई जरूरत नहीं है. कर्नाटक से शुरू हुआ हिजाब का मामला सपा को दिखाई नहीं देता है. अभी तक अखिलेश यादव ने इस मामले में कुछ नहीं बोला है. ओवैसी के साथ आए जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूराम कुशवाहा ने कहा कि हमारी सरकार बनी तो सबको अधिकार दिया जाएगा. सभी को बराबरी का हक मिलेगा.
उन्होंने कहा कि हमारा यह मोर्चा प्रदेश में परिवर्तन लाने के लिए बना है. इससे पहले फाफामऊ विधानसभा के कौडिहार बाजार स्थित पीथीपुर गांव के पास सभा में भागीदारी परिवर्तन एवं जन अधिकार पार्टी और एआईएमआईएम की संयुक्त जनसभा हुई. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में एआईएमआईएम (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी और जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल कुशवाहा जनसभा में फाफामऊ प्रत्याशी ज्ञान प्रकाश मौर्य को वोट देने की अपील की.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप