प्रयागराज: जनपद में हुई पत्थरबाजी के मास्टर माइंड जावेद मोहम्मद का घर जमींदोज करने से पहले तलाशी में पुलिस को तमंचे, कारतूस और एक आपत्तिजनक पर्चा मिला था. बरामद हुए पर्चे की पुलिस जांच कर रही है. इस मामले में करेली थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं, हिंसा के दौरान हुए नुकसान और हिंसा के बाद तैनात पुलिस फोर्स के खर्चों की वसूली प्रशासन पत्थरबाजों से करेगा. हिंसा और उपद्रव के दौरान हुए नुकसान की भरपाई के लिए डीएम की तरफ से रिपोर्ट बनवायी जा रही है. इसके आधार पर ही वसूली की जाएगी.
एसएसपी अजय कुमार ने कहा कि शुक्रवार को हुई पत्थरबाजी हिंसा के दौरान जितनी भी सरकारी और प्राइवेट गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी व अन्य नुकसान हुआ है. उस पूरे नुकसान का आंकलन किया जा रहा है. इसकी रिपोर्ट तैयार की जाएगी. इसके साथ ही शुक्रवार के दिन से इलाके में तैनात की गई पुलिस फोर्स के लिए जो सरकारी धन खर्च हो रहा है. उस सभी खर्चे का भी आंकलन किया जा रहा है. जिलाधिकारी की तरफ से इस पूरे नुकसान और खर्चे का आंकलन करने के बाद रिपोर्ट बनाई जाएगी. इसी रिपोर्ट के आधार पर पत्थरबाजों से नुकसान की भरपाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप