ETV Bharat / city

चौथी बार प्रयागराज पहुचेंगे राष्ट्रपति कोविंद, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी का करेंगे शिलान्यास - president ramnath kovind will visit prayagraj on september 11

संगम नगरी प्रयागराज में शनिवार (11 सितंबर) को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद एक दिवसीय दौरे पर पहुचेंगे. अपने कार्यकाल में वो चौथी बार प्रयागराज पहुंच रहे हैं.

president-ramnath-kovind-will-visit-prayagraj-on-september-11
president-ramnath-kovind-will-visit-prayagraj-on-september-11
author img

By

Published : Sep 9, 2021, 6:50 PM IST

Updated : Sep 9, 2021, 8:55 PM IST

प्रयागराज: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शनिवार को प्रयागराज नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के साथ ही हाईकोर्ट के वकीलों के लिए बनायी जा रही बहुमंजिला इमारत का भी शिलान्यास करेंगे. राष्ट्रपति की अगवानी के लिए राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ भी प्रयागराज पहुंचेंगे.


राष्ट्रपति बनने के बाद राम नाथ कोविंद का ये चौथा प्रयागराज का दौरा है. वो 15 दिसम्बर 2017 को एमएनएनआईटी के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए थे. वो संगम में दर्शन और पूजा करने भी गए थे. उसके बाद 29 जून 2018 को इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के बहुमंजिला ऑडिटोरियम का लोकार्पण करने आये थे. जबकि कुम्भ 2019 में वो सपरिवार 17 जनवरी को भी प्रयागराज आये थे और उन्होंने संगम तट पर जाकर विधि विधान से पूजा पाठ किया था. चौथी बार उत्तर प्रदेश सरकार के साथ ही इलाहाबाद हाईकोर्ट और हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के संयुक्त कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे हैं.

जानकारी देते इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेंद्र नाथ सिंह
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 11 सितम्बर को एक दिन के लिए संगम नगरी प्रयागराज पहुचेंगे. यहां पर वो राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकीलों के लिए बनने वाली बहुमंजिला इमारत का भी शिलान्यास करेंगे. साथ ही इलाहाबाद हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता रहे आनंद भूषण शरण के तैल चित्र का भी अनावरण महामहिम करेंगे.
जानकारी देते डीएम संजय कुमार खत्री
उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से प्रदेश में दूसरे विधि विश्वविद्यालय की स्थापना संगम नगरी प्रयागराज में होने जा रही है. शहर के झलवा इलाके में बनने वाली इस लॉ यूनिवर्सिटी के निर्माण के लिए शासन की तरफ से धन जारी कर दिया गया है. दो साल में इस लॉ यूनिवर्सिटी को बनाकर तैयार करने का प्रस्ताव रखा गया है. झलवा इलाके में लगभग 25 एकड़ में इस लॉ यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाएगी. बताया जा रहा है कि नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी बंगलुरू की तर्ज पर इसका निर्माण किया जाना प्रस्तावित है.

पिछले साल इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानून मंत्री ब्रजेश पाठक की मौजूदगी में लॉ यूनिवर्सिटी बनवाने की घोषणा की थी. हालांकि इससे पहले की सरकारों ने भी प्रयागराज में विधि विश्वविद्यालय स्थापित किये जाने की बात कही थी.अभी उत्तर प्रदेश के लखनऊ में राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय है, जिसके बाद प्रदेश में दूसरी लॉ यूनिवर्सिटी प्रयागराज में बनने जा रही है.

11 सितम्बर को राष्ट्रपति इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकीलों के लिए बनने वाले बहुमंजिला भवन का भी शिलान्यास करेंगे. इस बहुमंजिला इमारत में हाईकोर्ट के 2600 वकीलों के लिए चेम्बर बनेगा. साथ ही लाइब्रेरी व मल्टी लेवल पार्किंग की भी सुविधा मिलेगी. इस बिल्डिंग के निर्माण के लिए करीब 6 सौ करोड़ रुपये सरकार की तरफ से जारी कर दिए गए हैं और 2 साल में इस बहुमंजिला इमारत को बनाने का लक्ष्य रखा गया है.

ये भी पढ़ें- पूर्व सपा विधायक के पेट्रोल पंप पर लात-घूंसों से हुई उनकी कथित प्रेमिका की धुनाई, देखें वीडियो


इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति की अगवानी के लिए राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. वहीं इलाहाबाद हाईकोर्ट परिसर में होने वाले कार्यक्रम में देश के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमन्ना भी शिरकत करेंगे. इसके साथ ही सर्वोच्च अदालत के 4 वरिष्ठ न्यायाधीश भी कार्यक्रम में शामिल होंगे. डीएम संजय कुमार खत्री ने बताया कि राष्ट्रपति के के आगमन को लेकर कार्यक्रम स्थल के साथ ही सर्किट हाउस में भी साफ सफाई और रंगरोगन का कार्य तेजी से किया जा रहा है. इसके अलावा कार्यक्रम स्थल के साथ ही राष्ट्रपति के रूट को भी चमकाने का काम अंतिम दौर में पहुंच गया है.

प्रयागराज: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शनिवार को प्रयागराज नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के साथ ही हाईकोर्ट के वकीलों के लिए बनायी जा रही बहुमंजिला इमारत का भी शिलान्यास करेंगे. राष्ट्रपति की अगवानी के लिए राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ भी प्रयागराज पहुंचेंगे.


राष्ट्रपति बनने के बाद राम नाथ कोविंद का ये चौथा प्रयागराज का दौरा है. वो 15 दिसम्बर 2017 को एमएनएनआईटी के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए थे. वो संगम में दर्शन और पूजा करने भी गए थे. उसके बाद 29 जून 2018 को इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के बहुमंजिला ऑडिटोरियम का लोकार्पण करने आये थे. जबकि कुम्भ 2019 में वो सपरिवार 17 जनवरी को भी प्रयागराज आये थे और उन्होंने संगम तट पर जाकर विधि विधान से पूजा पाठ किया था. चौथी बार उत्तर प्रदेश सरकार के साथ ही इलाहाबाद हाईकोर्ट और हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के संयुक्त कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे हैं.

जानकारी देते इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेंद्र नाथ सिंह
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 11 सितम्बर को एक दिन के लिए संगम नगरी प्रयागराज पहुचेंगे. यहां पर वो राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकीलों के लिए बनने वाली बहुमंजिला इमारत का भी शिलान्यास करेंगे. साथ ही इलाहाबाद हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता रहे आनंद भूषण शरण के तैल चित्र का भी अनावरण महामहिम करेंगे.
जानकारी देते डीएम संजय कुमार खत्री
उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से प्रदेश में दूसरे विधि विश्वविद्यालय की स्थापना संगम नगरी प्रयागराज में होने जा रही है. शहर के झलवा इलाके में बनने वाली इस लॉ यूनिवर्सिटी के निर्माण के लिए शासन की तरफ से धन जारी कर दिया गया है. दो साल में इस लॉ यूनिवर्सिटी को बनाकर तैयार करने का प्रस्ताव रखा गया है. झलवा इलाके में लगभग 25 एकड़ में इस लॉ यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाएगी. बताया जा रहा है कि नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी बंगलुरू की तर्ज पर इसका निर्माण किया जाना प्रस्तावित है.

पिछले साल इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानून मंत्री ब्रजेश पाठक की मौजूदगी में लॉ यूनिवर्सिटी बनवाने की घोषणा की थी. हालांकि इससे पहले की सरकारों ने भी प्रयागराज में विधि विश्वविद्यालय स्थापित किये जाने की बात कही थी.अभी उत्तर प्रदेश के लखनऊ में राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय है, जिसके बाद प्रदेश में दूसरी लॉ यूनिवर्सिटी प्रयागराज में बनने जा रही है.

11 सितम्बर को राष्ट्रपति इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकीलों के लिए बनने वाले बहुमंजिला भवन का भी शिलान्यास करेंगे. इस बहुमंजिला इमारत में हाईकोर्ट के 2600 वकीलों के लिए चेम्बर बनेगा. साथ ही लाइब्रेरी व मल्टी लेवल पार्किंग की भी सुविधा मिलेगी. इस बिल्डिंग के निर्माण के लिए करीब 6 सौ करोड़ रुपये सरकार की तरफ से जारी कर दिए गए हैं और 2 साल में इस बहुमंजिला इमारत को बनाने का लक्ष्य रखा गया है.

ये भी पढ़ें- पूर्व सपा विधायक के पेट्रोल पंप पर लात-घूंसों से हुई उनकी कथित प्रेमिका की धुनाई, देखें वीडियो


इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति की अगवानी के लिए राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. वहीं इलाहाबाद हाईकोर्ट परिसर में होने वाले कार्यक्रम में देश के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमन्ना भी शिरकत करेंगे. इसके साथ ही सर्वोच्च अदालत के 4 वरिष्ठ न्यायाधीश भी कार्यक्रम में शामिल होंगे. डीएम संजय कुमार खत्री ने बताया कि राष्ट्रपति के के आगमन को लेकर कार्यक्रम स्थल के साथ ही सर्किट हाउस में भी साफ सफाई और रंगरोगन का कार्य तेजी से किया जा रहा है. इसके अलावा कार्यक्रम स्थल के साथ ही राष्ट्रपति के रूट को भी चमकाने का काम अंतिम दौर में पहुंच गया है.

Last Updated : Sep 9, 2021, 8:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.