प्रयागराज: जनपद के बाघम्बरी मठ में बुधवार को गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया गया. बाघम्बरी गद्दी में महोत्सव आयोजित कर महंत नरेंद्र गिरि के शिष्यों ने उनके लिए प्रार्थना की. अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रहे महंत नरेंद्र गिरी बाघम्बरी मठ के महंत थे. सितंबर 2021 में महंत नरेंद्र गिरी ब्रह्मलीन हो गए थे.
मठ में गुरु पूर्णिमा पर पूजन महंत नरेंद्र गिरि के ब्रह्मलीन होने के बाद मठ बाघम्बरी गद्दी में बुधवार को पहली बार गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया गया. पिछले साल गुरु पूर्णिमा के अवसर पर महंत नरेंद्र गिरि की मौजूदगी में पर्व मनाया गया था. इस बार उनके ब्रह्मलीन होने पर उनके शिष्य बलवीर गिरि ने गुरु पूर्णिमा पर्व आयोजित किया. उन्होंने अपने गुरु महंत नरेद्र गिरी को याद करते हुए गुरु की पूजा-अर्चना की. साथ ही उन्होंने कहा कि आज वो जो कुछ भी हैं, सब उनके गुरु की ही देन है. इस मौके पर बलवीर गिरि के साथ अन्य सभी शिष्य और भक्त मठ में मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें:अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के नए अध्यक्ष बने रवींद्र पुरी, सात अखाड़ों ने किया समर्थन
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप