ETV Bharat / city

पुलिस ने किया खुलासा : 500 रुपये में बेचते थे बम, किराये पर करते थे बमबाजी - Many cases in Prayagraj

पुलिस ने बमबाजी कर घटनाओं को अंजाम देने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का खुलासा करते हुये पांच लोगों को गिरफ़्तार किया है. इस गिरोह का सरगना विवेक यादव बागी है, जो बलिया जिले का रहने वाला है.

पुलिस ने किया खुलासा
पुलिस ने किया खुलासा
author img

By

Published : Jun 23, 2022, 10:27 PM IST

प्रयागराज : पुलिस ने बमबाजी कर घटनाओं को अंजाम देने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने पांच शातिर बमबाजों को गिरफ़्तार भी किया है. वहीं तीन साथी पहले ही फरार हो गये हैं. बमबाजों के इस गिरोह के पांचों सदस्यों को पुलिस ने हॉलैंड हॉल हॉस्टल के अलावा दूसरे ठिकानों से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए पांच में से दो आरोपी इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्र हैं, बाकी के तीन आरोपी इन्हीं छात्रों के साथ हॉस्टल में अवैध रूप से रुकने आते थे. पुलिस तीन फरार सदस्यों की भी तलाश कर रही है. वहीं पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने तमंचे, कारतूस के साथ पांच देशी बम भी बरामद किए हैं. पुलिस के मुताबिक, इस गिरोह का सरगना विवेक यादव बागी है, जो बलिया जिले का रहने वाला है.


500 रुपये में बेचते थे बम : एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि यह गिरोह हाॅस्टल में पढ़ाई करने के बजाय दहशत फैलाने का काम करता था. इतना ही नहीं पुलिस ने यह भी बताया कि हॉस्टल में रहने वाले इस गिरोह के लोगों ने तीन कमरों पर अपना कब्जा जमाया हुआ था. जहां पर ये लोग बम बनाने का काम करते थे. एसएसपी ने बताया कि इस गिरोह के लोग पांच सौ रुपये में बम बेचते थे. आसपास के बाजारों में मिलने वाले सामान सोरा, गंधक और कोयला मिक्स करके ही देशी बम तैयार कर लेते थे. जिसके बाद प्रयागराज के अलावा कानपुर तक में बम की सप्लाई किये जाने की जानकारी मिली थी. पुलिस अब इस गिरोह के सदस्यों को रिमांड पर लेकर और जानकारी जुटाने की तैयारी में है.

वहीं एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपी भाड़े पर बमबाजी करते थे. आरोपियों के खिलाफ पहले से भी आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की जायेगी. साथ ही पुलिस उनकी हिस्ट्रीशीट भी खोलेगी. वहीं बागी गैंग ने बीते मंगलवार की रात प्रयागराज के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में पुलिस मुख्यालय के बाहर ढाबे पर बमबाजी कर दहशत फैला दी थी.

ये भी पढ़ें : कन्नौज: हिरासत में शिक्षक की मौत का मामला, इंस्पेक्टर समेत 4 पुलिसकर्मी दोषी, SIT ने दर्ज करायी FIR

पुलिस के मुताबिक बागी गैंग का सरगना विवेक यादव बागी के खिलाफ प्रयागराज में कई मुकदमे दर्ज हैं. जिसके बाद उसने कानपुर में भी अपना ठिकाना बना लिया था. आरोपी विवेक रेस्टोरेंट खोलना चाहता था.

प्रयागराज : पुलिस ने बमबाजी कर घटनाओं को अंजाम देने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने पांच शातिर बमबाजों को गिरफ़्तार भी किया है. वहीं तीन साथी पहले ही फरार हो गये हैं. बमबाजों के इस गिरोह के पांचों सदस्यों को पुलिस ने हॉलैंड हॉल हॉस्टल के अलावा दूसरे ठिकानों से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए पांच में से दो आरोपी इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्र हैं, बाकी के तीन आरोपी इन्हीं छात्रों के साथ हॉस्टल में अवैध रूप से रुकने आते थे. पुलिस तीन फरार सदस्यों की भी तलाश कर रही है. वहीं पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने तमंचे, कारतूस के साथ पांच देशी बम भी बरामद किए हैं. पुलिस के मुताबिक, इस गिरोह का सरगना विवेक यादव बागी है, जो बलिया जिले का रहने वाला है.


500 रुपये में बेचते थे बम : एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि यह गिरोह हाॅस्टल में पढ़ाई करने के बजाय दहशत फैलाने का काम करता था. इतना ही नहीं पुलिस ने यह भी बताया कि हॉस्टल में रहने वाले इस गिरोह के लोगों ने तीन कमरों पर अपना कब्जा जमाया हुआ था. जहां पर ये लोग बम बनाने का काम करते थे. एसएसपी ने बताया कि इस गिरोह के लोग पांच सौ रुपये में बम बेचते थे. आसपास के बाजारों में मिलने वाले सामान सोरा, गंधक और कोयला मिक्स करके ही देशी बम तैयार कर लेते थे. जिसके बाद प्रयागराज के अलावा कानपुर तक में बम की सप्लाई किये जाने की जानकारी मिली थी. पुलिस अब इस गिरोह के सदस्यों को रिमांड पर लेकर और जानकारी जुटाने की तैयारी में है.

वहीं एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपी भाड़े पर बमबाजी करते थे. आरोपियों के खिलाफ पहले से भी आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की जायेगी. साथ ही पुलिस उनकी हिस्ट्रीशीट भी खोलेगी. वहीं बागी गैंग ने बीते मंगलवार की रात प्रयागराज के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में पुलिस मुख्यालय के बाहर ढाबे पर बमबाजी कर दहशत फैला दी थी.

ये भी पढ़ें : कन्नौज: हिरासत में शिक्षक की मौत का मामला, इंस्पेक्टर समेत 4 पुलिसकर्मी दोषी, SIT ने दर्ज करायी FIR

पुलिस के मुताबिक बागी गैंग का सरगना विवेक यादव बागी के खिलाफ प्रयागराज में कई मुकदमे दर्ज हैं. जिसके बाद उसने कानपुर में भी अपना ठिकाना बना लिया था. आरोपी विवेक रेस्टोरेंट खोलना चाहता था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.