ETV Bharat / city

लॉकडाउन में शराब की सेल हो बंद, सामाजिक कार्यकर्ता ने इलाहाबाद HC में दायर की याचिका - petition in allahabad high court

एक सामाजिक कार्यकर्ता ने लॉकडाउन के दौरान शराब बंद करने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में ऑनलाइन याचिका दायर की है. उनका कहना है कि शराब बक्री से दुकानों पर लग रही भीड़ से कोरोना संक्रमण का खतरा है.

court
कॉन्सेप्ट इमेज.
author img

By

Published : May 5, 2020, 3:16 PM IST

प्रयागराज: एक सामाजिक कार्यकर्ता व अधिवक्ता सुनील चौधरी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में ऑनलाइन जनहित याचिका दायर कर लॉकडाउन में शराब की रिटेल बिक्री पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है. उन्होंने अर्थव्यवस्था की स्थिति को देखते हुए कहा कि अगर जरूरी हो तो शराब की बिक्री ऑनलाइन की जाए और शराब की होम डिलीवरी कराने के निर्देश दिए जाने चाहिए.

सुनील ने शराब की दुकानों पर भीड़ को देखते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ये याचिका दायर की है. उनका कहना है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए उन्होंने ये याचिका दायर की है. उनका कहना है कि लोग शराब की दुकान पर भीड़ लगाएंगे, जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ेगा.

अधिवक्ता सुनील चौधरी ने कहा है कि इससे पहले भी वह प्रयागराज में रेड लाइट एरिया को बंद कराये जाने, मेरठ में मानव तस्करी के अड्डे को बंद कराने के लिए जनहित याचिकाएं दाखिल की हैं. उन्होने बताया कि मेरठ में रेड लाइट एरिया बन्द हो गया है. अभी भी याचिका अन्य जिलों के रेड लाइट एरिया को बंद कराये जाने के लिए लंबित है.

सुनील ने पहले भी दायर की हैं कई याचिकाएं
उन्होंने कई और याचिकाएं भी दायर की हैं, जिसमें से एक निर्भया पटेल (काल्पनिक नाम) को 7 लाख रुपये दिलाने की याचिका है. इस पर कोर्ट ने उनके पक्ष में आदेश दिया है. पीड़िताओं को अन्य आर्थिक मदद दिलाने के लिए दायर याचिका अब भी लंबित है. सुनील चौधरी ने प्रयागराज, चौक घंटाघर पर महिला शौचालय बनाये जाने को लेकर भी संघर्ष किया है. इनके प्रयास से सुलभ इंटर नेशनल संस्था ने महिलाओ के लिए चौक में शौचालय बनवा हैं.

प्रयागराज: एक सामाजिक कार्यकर्ता व अधिवक्ता सुनील चौधरी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में ऑनलाइन जनहित याचिका दायर कर लॉकडाउन में शराब की रिटेल बिक्री पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है. उन्होंने अर्थव्यवस्था की स्थिति को देखते हुए कहा कि अगर जरूरी हो तो शराब की बिक्री ऑनलाइन की जाए और शराब की होम डिलीवरी कराने के निर्देश दिए जाने चाहिए.

सुनील ने शराब की दुकानों पर भीड़ को देखते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ये याचिका दायर की है. उनका कहना है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए उन्होंने ये याचिका दायर की है. उनका कहना है कि लोग शराब की दुकान पर भीड़ लगाएंगे, जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ेगा.

अधिवक्ता सुनील चौधरी ने कहा है कि इससे पहले भी वह प्रयागराज में रेड लाइट एरिया को बंद कराये जाने, मेरठ में मानव तस्करी के अड्डे को बंद कराने के लिए जनहित याचिकाएं दाखिल की हैं. उन्होने बताया कि मेरठ में रेड लाइट एरिया बन्द हो गया है. अभी भी याचिका अन्य जिलों के रेड लाइट एरिया को बंद कराये जाने के लिए लंबित है.

सुनील ने पहले भी दायर की हैं कई याचिकाएं
उन्होंने कई और याचिकाएं भी दायर की हैं, जिसमें से एक निर्भया पटेल (काल्पनिक नाम) को 7 लाख रुपये दिलाने की याचिका है. इस पर कोर्ट ने उनके पक्ष में आदेश दिया है. पीड़िताओं को अन्य आर्थिक मदद दिलाने के लिए दायर याचिका अब भी लंबित है. सुनील चौधरी ने प्रयागराज, चौक घंटाघर पर महिला शौचालय बनाये जाने को लेकर भी संघर्ष किया है. इनके प्रयास से सुलभ इंटर नेशनल संस्था ने महिलाओ के लिए चौक में शौचालय बनवा हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.