प्रयागराजः जिले के मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में कर्मचारियों की लापरवाही एक तस्वीर सामने आई है. बीते रविवार 24 जुलाई को शहर से दूर मऊआइमा इलाके में संत निरंकारी सत्संग मंडल संस्था द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. शिविर में रक्तदान करने पहुंचे एक दिव्यांग रक्तदाता के ब्लड को जमीन पर रखे ब्लड पैकेट में स्टोर किया जा रहा था. जिसकी तस्वीर अब वॉयरल है. जबकि आमतौर पर रक्तदान के दौरान जिस पैकेट में रक्तदाता का ब्लड स्टोर किया जाता है. उसे एक वेट मशीन या फिर किसी स्टूल-टेबल पर रखा जाना चाहिए.
इस घटना की तस्वीर सामने आने के बाद से अस्पताल प्रशासन ने चुप्पी साध रखी है. वहीं, विवाद बढ़ता देख ब्लड बैंक कर्मी भी इस मामले में कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं. जमीन पर बिछी मैट के ऊपर ही ब्लड पैकेट को रखकर शिविर में रक्तदान करवाने को लेकर हर कोई इसकी आलोचना कर रहा है.
ये भी पढ़ें- लखनऊ में मुठभेड़, 20 हजार का इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार
रक्तदान शिविर वेट मशीन अनिवार्यः ब्लड डोनेशन के दौरान नियम यह है की रक्तदान करते समय ब्लड पैकेट को वेट मशीन पर रखा जाए. जिससे की रक्तदाता के शरीर से 350 एमएल तय मात्रा में ही रक्त निकाला जाए. पैकेट में 350 एमएल ही रक्त पैक किया जाता है. पैकेट की मात्रा भी 350 एमएल की क्षमता का ही होता है. लेकिन 24 जुलाई को आयोजित रक्तदान शिविर में न तो वेट मशीन दिखाई दिया और नहीं कर्मचारियों द्वारा किसी तरह की संजीदगी.
वहीं, इस मामले में जब मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल से संपर्क किया गया तो कोई जिम्मेदार अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हुआ. हालांकि स्थानीय लोगों के अनुसार ये जरूर कहा जा रहा है की इस मामले में लापरवाही बरतने वालों से जवाब मांगा जाएगा. लेकिन कब इसकी कोई जानकारी नहीं है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप