ETV Bharat / city

किन्नर अखाड़ा महामंडलेश्वर ने निकाली मतदाता जागरूकता के लिए निकाली रैली

author img

By

Published : Nov 9, 2021, 10:48 PM IST

प्रयागराज में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर की अगुवाई में रैली निकाली गयी. किन्नर अखाड़े की तरफ से निकाली गयी इस मतदाता जागरूकता रैली में किन्नरों के अलावा अन्य लोग भी शामिल हुए.

kinnar akhara mahamandaleshwar takes out rally in prayagraj for voters awareness
kinnar akhara mahamandaleshwar takes out rally in prayagraj for voters awareness

प्रयागराज: किन्नर अखाड़े ने शहर में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सिविल लाइंस के हनुमान मंदिर से सुभाष चौक तक रैली निकाली. किन्नर अखाड़े ने संदेश दिया कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान करना जरूरी है. मतदान करने के लिए सबसे पहले मतदाता बनना जरूरी है, इसीलिए लोगों को किन्नर अखाड़े की तरफ से रैली निकालकर जागरूक करते हुए अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने की अपील की है.

किन्नर अखाड़ा की मतदाता जागरूकता रैली

किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर टीना मां ने लोगों से कहा कि देश में लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदान करना बेहद जरूरी है. मतदान करने के लिए मतदाता सूची में नाम होना चाहिए, इसलिए जिन लोगों की आयु 18 वर्ष हो गयी हो और उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है. वो लोग अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा लें. अभी समय है, समय रहते जो लोग नाम मतदाता सूची नाम शामिल करवा लेंगे, वही लोग 2022 के चुनाव में मतदान कर सकेंगे.

ये भी पढे़ं- राफेल घोटाले पर बीजेपी बोली- सच्चाई आ गई सामने, 2013 से पहले 65 करोड़ की दी गई घूस


मतदाता जागरूकता रैली के दौरान किन्नर अखाड़े की प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर कौशल्या नंद गिरि ने लोगों को मतदान करने की शपथ भी दिलवायी. उन्होंने इस बात की भी शपथ दिलाई की लोकतंत्र में मतदान करना आम आदमी का सबसे बड़ा अधिकार है. जाति और धर्म के भेदभाव के बिना राष्ट्र की मजबूती के लिए लोग मतदान अवश्य करें. ऐसे नेताओं को चुनें, जिनके कार्यों से राष्ट्र की ताकत बढ़े और राष्ट्रीय एकता मजबूत हो.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

प्रयागराज: किन्नर अखाड़े ने शहर में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सिविल लाइंस के हनुमान मंदिर से सुभाष चौक तक रैली निकाली. किन्नर अखाड़े ने संदेश दिया कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान करना जरूरी है. मतदान करने के लिए सबसे पहले मतदाता बनना जरूरी है, इसीलिए लोगों को किन्नर अखाड़े की तरफ से रैली निकालकर जागरूक करते हुए अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने की अपील की है.

किन्नर अखाड़ा की मतदाता जागरूकता रैली

किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर टीना मां ने लोगों से कहा कि देश में लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदान करना बेहद जरूरी है. मतदान करने के लिए मतदाता सूची में नाम होना चाहिए, इसलिए जिन लोगों की आयु 18 वर्ष हो गयी हो और उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है. वो लोग अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा लें. अभी समय है, समय रहते जो लोग नाम मतदाता सूची नाम शामिल करवा लेंगे, वही लोग 2022 के चुनाव में मतदान कर सकेंगे.

ये भी पढे़ं- राफेल घोटाले पर बीजेपी बोली- सच्चाई आ गई सामने, 2013 से पहले 65 करोड़ की दी गई घूस


मतदाता जागरूकता रैली के दौरान किन्नर अखाड़े की प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर कौशल्या नंद गिरि ने लोगों को मतदान करने की शपथ भी दिलवायी. उन्होंने इस बात की भी शपथ दिलाई की लोकतंत्र में मतदान करना आम आदमी का सबसे बड़ा अधिकार है. जाति और धर्म के भेदभाव के बिना राष्ट्र की मजबूती के लिए लोग मतदान अवश्य करें. ऐसे नेताओं को चुनें, जिनके कार्यों से राष्ट्र की ताकत बढ़े और राष्ट्रीय एकता मजबूत हो.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.