प्रयागराज: दिल्ली में छठ पर्व मनाने के लिए लोग प्रदूषित झाग वाली यमुना में भी डुबकी लगाने से परहेज नहीं कर रहे हैं. इसको लेकर दिल्ली से लेकर यूपी तक में सियासत गरमा गयी है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने जहां प्रदूषण के लिए बीजेपी सरकार को जिम्मेदार बताया है. वहीं यूपी के कैबिनेट मंत्री और सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने प्रदूषित यमुना के लिए दिल्ली की केजरीवाल सरकार को ही जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को थूक कर भागने वाला बताया और कहा कि आज उल्टा चोर ही कोतवाल को ही डांट रहा है.
उन्होंने कहा जिस वजह से दिल्ली में छठ पूजा के पावन मौके पर भी नदी में काला पानी दिखने के साथ ही सफेद झाग दिख रहा है. दिल्ली सरकार को यूपी सरकार से सीख लेकर वाराणसी और अयोध्या जैसे शहरों में नदी किनारे की गयी सफाई व्यवस्था और वहां पर बनाए गए सेल्फी पॉइंट देखकर सीख लेनी चाहिए.
दिल्ली में छठ पर्व मनाने वालों में बड़ी संख्या में बिहार और यूपी के लोग शामिल हैं. छठ के मौके पर दिल्ली में प्रदूषित हुई यमुना को लेकर राजनीति शुरू हो चुकी है. केजरीवाल सरकार को घेरने के लिए दिल्ली से लेकर यूपी तक के भाजपा नेता कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप
जबकि सीएम केजरीवाल और उनकी पार्टी के नेता दिल्ली में प्रदूषित यमुना के लिए भी केंद्र और यूपी सरकार को ही जिम्मेदार बता रहे हैं. वहीं दोनों राजनीतिक दलों की राजनीति के बीच छठ पर्व मनाने वाले पूरी आस्था के साथ प्रदूषित यमुना में डुबकी लगाते दिखे.