प्रयागराज: दीपावली के दूसरे दिन कटघर स्थित भोले गिर मंदिर भगवान भोलेनाथ के जयकारों से गुंजायमान हो उठा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बाबा केदारनाथ धाम में पूजन किया. केदार धाम की भव्यता को नया आयाम, आदिगुरु शंकराचार्य की समाधि व प्रतिमा का लोकार्पण करने के साथ-साथ विभिन्न विकास कार्यक्रमों के उद्घाटन का लाइव प्रसारण किया गया. इसको मंदिर में लगे टीवी पर लोगों ने देखा.
प्रयागराज शहर दक्षिणी विधायक व यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी भी मंदिर में थे. इस दौरान भोले गिर मंदिर में मंत्री नन्दी ने विधि विधान से रुद्राभिषेक किया और प्रधानमंत्री के केदारनाथ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे. मंत्री नन्दी ने अपने विधानसभा क्षेत्र के महानगर अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष समेत तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे. मंत्री नंदी ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठ कर कार्यक्रम को देखा. इस दौरान हर-हर महादेव के जयघोष भी लगाए गए.
प्रयागराज दरियाबाद स्थित तक्षकेश्वर महादेव मंदिर में प्रयागराज की महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया और आरती उतारी. उन्होंने यहां प्रधानमंत्री का भाषण एलईडी टीवी के माध्यम से देखा और स्थानीय लोगों को भी दिखाया और सुनाया. इस दौरान महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने कहा कि भगवान शिव के भक्त प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर कमलों से केदारनाथ में भगवान श्री आदि शंकराचार्य की दिव्य प्रतिमा का अनावरण किया गया.