ETV Bharat / city

असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी के खिलाफ उगली आग, कहा- योगी सरकार ने केवल केस दर्ज करने का किया काम

प्रयागराज पहुंचे एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में केवल मुकदमा लिखा जाता है और बीजेपी नेताओं पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाते हैं.

asaduddin-owaisi-lashes-out-at-cm-yogi-over-lodged-cases in prayagraj
asaduddin-owaisi-lashes-out-at-cm-yogi-over-lodged-cases in prayagraj
author img

By

Published : Sep 25, 2021, 7:35 PM IST

Updated : Sep 25, 2021, 9:07 PM IST

प्रयागराज: एआईएमआईएम पार्टी के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी प्रयागराज पहुंचे. उन्होंने मजीदिया इस्लामिया इंटर कॉलेज मैदान पहुंचकर जनसभा को संबोधित किया. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि भाजपा सरकार में मुकदमे लिखे जाते हैं और भाजपा के नेताओं के खिलाफ दर्ज मुकदमा वापस लिए जाते हैं.

प्रयागराज में योगी सरकार पर बरसे असदुद्दीन ओवैसी

इस जनसभा में बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और उनके दो बेटे अली और असद मंच पर उपस्थित थे. उनकी पत्नी ने जेल से अतीक अहमद के पैगाम को पढ़कर सुनाया. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अतीक अहमद और उनका परिवार पीड़ित हैं और समाजवादी पार्टी ने कई सालों तक इस्तेमाल किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपने खिलाफ आपराधिक मामले वापस ले लिए. भाजपा सरकार ने समुदाय पर कार्रवाई के तहत अतीक और कई अन्य मुसलमानों के घरों को ध्वस्त कर दिया.

जनसभा में पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन
उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने अतीक अहमद का घर गिरा दिया और उनकी तस्वीर लगा दी. भाजपा अपने उन नेताओं की तस्वीरें नहीं लगाती है, जिनके ऊपर मुकदमा है. भारत की सियासत में जिस समाज के पास उसका नेता होगा, उसकी ही बात सुनी जाएगी. अबकी बार हम सभी को अपना हिस्सा लेना है. जिस तरह से यादवों ने अखिलेश यादव को नेता चुना. उसी तरह मुस्लिम समाज का भी नेता होना चाहिए. दलित लोग मायावती को नेता मानते हैं और ठाकुर लोग योगी आदित्यनाथ को.
असदुद्दीन ओवैसी की जनसभा में उमड़ी भीड़
असदुद्दीन ओवैसी की जनसभा में उमड़ी भीड़

इसी तरह मुसलमानों को भी अपना नेता बनाने का अधिकार है. असदुद्दीन ने कहा कि मैं आपको यह बात बताने आया हूं कि मुसलमानों का अभी का कोई नेता नहीं है. अब 2022 के चुनाव में आपको यूपी में मुस्लिम नेता बनाना है. उत्तर प्रदेश में 2022 का चुनाव हम जीतेंगे. अतीक अहमद एक नहीं हैं. यूपी में हजारों अतीक अहमद हैं, जो जेल में सड़ रहे हैं. कब तक हम बीजेपी, मोदी, योगी और आरएसएस से डरते रहेंगे.

ये भी पढ़ें-प्रतापगढ़: कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी और सांसद संगमलाल गुप्ता में मारपीट, फटे कुर्ते टूटी कुर्सियां

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि भारत का संविधान कहता है कि किसी से डरना नहीं है लेकिन यह सरकार इसके विपरीत काम करती है. आजकल जनता को डराया जा रहा है. मैं योगी आदित्यनाथ के एक कानून का खिलाफत करता हूं. अगर जिंदा हो तो जिंदगी का सबूत दो. अगर गूंगे बन गए तो कोई नहीं आएगा आपके हक की लड़ाई लड़ने. गलत को गलत बोलो और अपने हक के लिए आवाज उठाओ. उत्तर प्रदेश में दोबारा भाजपा की सरकार ना बने इसके लिए हमको हमेशा एकजुट रहना है.

प्रयागराज: एआईएमआईएम पार्टी के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी प्रयागराज पहुंचे. उन्होंने मजीदिया इस्लामिया इंटर कॉलेज मैदान पहुंचकर जनसभा को संबोधित किया. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि भाजपा सरकार में मुकदमे लिखे जाते हैं और भाजपा के नेताओं के खिलाफ दर्ज मुकदमा वापस लिए जाते हैं.

प्रयागराज में योगी सरकार पर बरसे असदुद्दीन ओवैसी

इस जनसभा में बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और उनके दो बेटे अली और असद मंच पर उपस्थित थे. उनकी पत्नी ने जेल से अतीक अहमद के पैगाम को पढ़कर सुनाया. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अतीक अहमद और उनका परिवार पीड़ित हैं और समाजवादी पार्टी ने कई सालों तक इस्तेमाल किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपने खिलाफ आपराधिक मामले वापस ले लिए. भाजपा सरकार ने समुदाय पर कार्रवाई के तहत अतीक और कई अन्य मुसलमानों के घरों को ध्वस्त कर दिया.

जनसभा में पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन
उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने अतीक अहमद का घर गिरा दिया और उनकी तस्वीर लगा दी. भाजपा अपने उन नेताओं की तस्वीरें नहीं लगाती है, जिनके ऊपर मुकदमा है. भारत की सियासत में जिस समाज के पास उसका नेता होगा, उसकी ही बात सुनी जाएगी. अबकी बार हम सभी को अपना हिस्सा लेना है. जिस तरह से यादवों ने अखिलेश यादव को नेता चुना. उसी तरह मुस्लिम समाज का भी नेता होना चाहिए. दलित लोग मायावती को नेता मानते हैं और ठाकुर लोग योगी आदित्यनाथ को.
असदुद्दीन ओवैसी की जनसभा में उमड़ी भीड़
असदुद्दीन ओवैसी की जनसभा में उमड़ी भीड़

इसी तरह मुसलमानों को भी अपना नेता बनाने का अधिकार है. असदुद्दीन ने कहा कि मैं आपको यह बात बताने आया हूं कि मुसलमानों का अभी का कोई नेता नहीं है. अब 2022 के चुनाव में आपको यूपी में मुस्लिम नेता बनाना है. उत्तर प्रदेश में 2022 का चुनाव हम जीतेंगे. अतीक अहमद एक नहीं हैं. यूपी में हजारों अतीक अहमद हैं, जो जेल में सड़ रहे हैं. कब तक हम बीजेपी, मोदी, योगी और आरएसएस से डरते रहेंगे.

ये भी पढ़ें-प्रतापगढ़: कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी और सांसद संगमलाल गुप्ता में मारपीट, फटे कुर्ते टूटी कुर्सियां

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि भारत का संविधान कहता है कि किसी से डरना नहीं है लेकिन यह सरकार इसके विपरीत काम करती है. आजकल जनता को डराया जा रहा है. मैं योगी आदित्यनाथ के एक कानून का खिलाफत करता हूं. अगर जिंदा हो तो जिंदगी का सबूत दो. अगर गूंगे बन गए तो कोई नहीं आएगा आपके हक की लड़ाई लड़ने. गलत को गलत बोलो और अपने हक के लिए आवाज उठाओ. उत्तर प्रदेश में दोबारा भाजपा की सरकार ना बने इसके लिए हमको हमेशा एकजुट रहना है.

Last Updated : Sep 25, 2021, 9:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.