प्रयागराज: उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने जेल में बंद बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे के अधिकारियों को लेकर दिए गए बयान पर तंज कसा है. उन्होंने इसे लेकर ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है- "जैसा बाप वैसा बेटा". मऊ में मुख्तार अंसारी के बड़े बेटे अब्बास अंसारी ने शुक्रवार को विवादित बायन दिया था. उनकी तरफ से अधिकारियों के ट्रांसफर को लेकर कहा गया कि पहले सबका हिसाब-किताब होगा, फिर आगे की बातचीत होगी.
-
अखिलेश जी, साफ करिए की मऊ के साथ क्या न्याय हुआ। साफ - साफ क्यों नहीं
— Nand Gopal Gupta 'Nandi' (@NandiGuptaBJP) March 5, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
बोलते की मुख्तार अंसारी और उसके बेटे को आपकी सरपरस्ती प्राप्त है।
">अखिलेश जी, साफ करिए की मऊ के साथ क्या न्याय हुआ। साफ - साफ क्यों नहीं
— Nand Gopal Gupta 'Nandi' (@NandiGuptaBJP) March 5, 2022
बोलते की मुख्तार अंसारी और उसके बेटे को आपकी सरपरस्ती प्राप्त है।अखिलेश जी, साफ करिए की मऊ के साथ क्या न्याय हुआ। साफ - साफ क्यों नहीं
— Nand Gopal Gupta 'Nandi' (@NandiGuptaBJP) March 5, 2022
बोलते की मुख्तार अंसारी और उसके बेटे को आपकी सरपरस्ती प्राप्त है।
नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के इस बयान को लेकर निशाना साधते हुए ट्वीट में लिखा कि जैसा बाप वैसा ही बेटा भी है. उन्होंने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को माफियाधीश बताया. उन्होंने अखिलेश यादव को सलाह दी है कि अपने गुंडों को संभालों, क्योंकि योगी जी का बुलडोजर चलता रहेगा. उन्होंने अखिलेश यादव को मुख्तार का मददगार भी बताया.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर मऊ जिले में 7 मार्च को मतदान होना है. सातवें चरण के मतदान से पहले मऊ से चुनाव लड़ रहे मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी ने अधिकारियों का हिसाब करने को लेकर धमकी भरे अंदाज में बयान दिया था. कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के ट्वीट के कारण वो एक बार फिर चर्चा में हैं.
ये भी पढ़ें- विपक्ष पर पीएम मोदी ने साधा निशाना, कहा- परिवारवादियों को पूरी तरह नकार चुके हैं यूपी के लोग
नंदी ने कहा कि बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे की अधिकारियों से हिसाब लेने की खुलेआम धमकी सुनी. सुन ले तेरा भी अंजाम तेरे पिता जैसा ही होगा. सारे मंसूबे धरे रह जाएंगे. माफियाधीश अखिलेश जी अपने गुंडों को संभालो, माफिया और गुंडों पर मोदी योगी का बुलडोजर चलता ही रहेगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप